‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ के गीतकार अनुप घोषाल का निधन
मुंबई – हिंदी सिनेमा एक बार फिर दुखद खबर आई है, फेमस सिंगर अनूप घोषाल का निधन हो गया है. अनूप घोषाल 78 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से सेहत जुड़ी समस्याओं से परेशान थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा झटका
अनुप घोषाल की मौत का कारण बढ़ती उम्र बताई जा रही है। वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। मगर 15 दिसंबर को अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया,सिंगर के निधन की खबर सुन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है.सीएम ने लिखा, ‘अनुप घोषाल के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है.मेरी उनके परिवार के साथ संवेदनाएं हैं.संगीत दुनिया के साथ साथ अनुप घोषाल ने वह राजनीति में भी सक्रिय थे.उन्हें साल 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था और वह भी ममता बनर्जी की उम्मीदों पर एकदम खरे उतरे थे.उन्हें चुनावों में जीत मिली थी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया
एक पार्श्व गायक के रूप में, वह रे के ‘गोपी गाइन बाघा बाइन’ और ‘हीरक राजार देशे’ से जुड़े रहे थे.तपन सिन्हा जैसे निर्देशकों ने भी अपनी फिल्मों में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया,अनूप घोषाल के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘बंगाली, हिंदी और अन्य भाषाओं में गाने वाले अनुप घोषाल के निधन पर मैं गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती हूं,जानकारी हो कि घोषाल ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उत्तरपाड़ा सीट से 2011 का विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा था.
अनूप घोषाल ने कोलकाता में आखिरी सांस ली
15 दिसंबर को अनूप घोषाल ने कोलकाता में आखिरी सांस ली है. खबर के अनुसार अनूप बढ़ती उम्र की समस्याओं से जूझ रहे थे. जिसके अंगों की विफलता के कारण शुक्रवार रात 1 बजकर 40 मिनट पर अनूप घोषाल ने दम तोड़ दिया है. अनूप के निधन से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हिंदी सिनेमा के मशहूर गायकों की सूची में अनूप घोषाल का नाम हमेशा शामिल रखेगा. दरअसल इस फिल्म के तुझसे नाराज नहीं जिंदगी गाने को इस बंगाली सिंगर ने अपनी जादुई आवाज दी. अनूप घोषाल का ये सदाबहार गाना आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. ऐसे में अनूप के देहांत से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है.