x
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

जानिए अंबानी के स्कूल की कितनी है फीस, जहां पढ़ते हैं बॉलीवुड के स्टार किड्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – देश के टॉप स्कूलों में से एक है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल. यहां पढ़ाई के साथ ही बच्चों की ओवलऑल ग्रोथ के लिए बहुत सी एक्स्ट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज करायी जाती हैं. ये स्कूल वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ऑफर करता है. इस स्कूल के बारे में जानने के बाद अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि यहां की फीस कितनी है. यहां पढ़ाने के लिए सेलिब्रेटी से लेकर दूसरे लोग तक कितना पैसा खर्च करते हैं. आज जानते हैं ऐसे ही बहुत से सवालों के जवाब.

साल 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की स्थापना

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का बुधवार यानी एक नवंबर को जन्मदिन था। नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन भी हैं। इस मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के नाम पर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (NMAJS) की विधिवत शुरूआत हुई। यह जूनियर स्कूल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) परिसर के पास स्थित है। नीता अंबानी के नेतृत्व में ही साल 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की स्थापना की गई थी। इस स्कूल में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन समेत कई जानी मानी हस्तियों के बच्चे पढ़ते हैं।

इस स्कूल में पढ़ते हैं ढेर सारे स्टार किड्स

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और शहारुख-गोरी का बेटा इब्राहम अली खानधीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान, आर्यन खान, क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर समेत कई स्टार किड्स इस स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं।सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें स्टार किड्स पर एनुअल डे पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इसमें बच्चन परिवार की बेटी आराध्या से लेकर शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का नाम भी शामिल है। दरसअल, ये तस्वीरें धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे पर आयोजित हुए कार्यक्रम की है, जहां बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की।

होती है इतने बोर्ड्स की पढ़ाई

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई सीआईएससीई (काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन), सीएआईई (कैम्ब्रिज एसेस्टमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन और आईबी (इंटरनेशनल बैकलॉरेट) बोर्ड से एफिलेटेड है. आप जिस बोर्ड में चाहें अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं.

इस स्कूल ने भारत में शिक्षा का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया है


मुकेश अंबानी के पुत्र और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा किया था। यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए मानक स्थापित कर रहा है और केवल 20 वर्षों में दुनिया के बेस्ट स्कूलों की लीग में पहुंच गया है। ईशा अंबानी का कहना है कि उनकी मां ने DAIS की कल्पना एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्कूल के रूप में की थी, जिसका दिल, दिमाग और आत्मा भारतीय हो। इस स्कूल ने भारत में शिक्षा का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया है।

क्या है फीस स्ट्रक्चर

स्कूल का फीस स्ट्रक्चर बोर्ड और क्लास के मुताबिक है. यहां आप जिस क्लास और जिस बोर्ड में कैंडिडेट का एडमिशन कराते हैं उसी हिसाब से आपको अपनी जेब पर बोझ डालना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फीस स्ट्रक्चर कुछ ऐसा है.

एप्लीकेशन फीस – 5000 रुपये है

एनुअल फीस – 1,70,000 रुपये है

एलकेजी से क्लास 7 तक फीस 1,70,000 रुपये है.

क्लास 8 से 10 की आईसीएसई की एनुअल फीस – 1,85,000 रुपये है

क्लास 8 से 10 की आईजीसीएसई की एनुअल फीस – 5.9 लाख रुपये है

क्लास 11 और 12 की आईबीडीपी बोर्ड की एनुअल फीस – 9.65 लाख रुपये है. डिटेल जानने के लिए आपको स्कूल से संपर्क करना होगा. फीस स्ट्रक्चर में बदलाव संभव है, ये जानकारी सांकेतिक है.

और क्या सुविधाएं मिलती हैं

यहां बहुत सारी स्पोर्ट्स फैसिलिटी मिलती हैं जिनमें बच्चे अपनी रुचि के मुताबिक इनरोल करा सकते हैं. आर्चरी से लेकर हैंडबॉल और शूटिंग, योगा तक कोई भी स्पोर्ट का नाम लें, वो यहां आपको मिलेगा. एजुकेशन फैसिलिटीज की बात करें तो लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, काउंसलिंग, टेस्ट सेंटर, स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे बहुत से प्रोग्राम यहां ऑफर होते हैं. एस क्लासरूम से लेकर ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी तक यहां सब उपलब्ध है. एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस देना होता है.इस स्कूल में 60 क्लासरूम हैं। हर क्लास रूम में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल क्लॉक्स, डिस्प्ले एंड राइटिंग बोर्ड्स, लॉकर्स, कस्टम मेड फर्निचर के साथ ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन, मल्टीमीडिया सपोर्ट और एसी है। यहां स्पोर्ट्स पर भी खास ध्यान दिया जाता है। स्कूल में टेनिस, बास्केबॉल कोर्ट के साथ ही आउटडोर स्पोर्टस के लिए भी अनेकों विकल्प हैं। इसका प्ले ग्राउंड 2.3 एकड़ में फैला है। इसके अलावा स्कूल में आर्ट रूम, लर्निंग सेंटर, योगा रूम, सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, मल्टीमीडिया ऑडिटोरियम भी है। स्कूल का मेडिकल सेंटर ऑल टाइम सर्विस देता है।

देश के टॉप स्कूलों में धीरूभाई स्कूल का नाम शामिल

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 12वीं तक की स्कूल है, जिसकी शुरुआत 2003 में की गई थी। इस स्कूल में पढ़ाई करवाना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है। इस स्कूल की खास बात ये है कि स्कूल में पढ़ाई के साथ कई ऐसी एक्टिविटी भी करवाती हैं, जो अन्य स्कूलों में नहीं हो पाती है। वहीं कई अंतरराष्ट्रीय टीचर्स बच्चों को पढ़ाते हैं।कक्षा 3 के बाद के बच्चे कम्यूनिटी सर्विस प्रोग्राम में भी हिस्सा लेते हैं। देश के टॉप स्कूलों में धीरूभाई स्कूल का नाम शामिल है। स्कूल में आईसीएसई, आईसीएसई और आईबीडीपी के तरह पढ़ाई करवाई जाती है। वहीं खास बात ये है कि स्कूल में छात्र और विद्यार्थी के बीच 7:1 कक के लिए 2.05 लाख, कक्षा 5-7 तक के लिए 2.1 लाख, कक्षा 8-10 के लिए 5.9 लाख तक और कक्षा 11-12 तक के लिए 10 लाख रुपये तक फीस देनी पड़ती है। इसके लिए कई ट्रिप फीस आदि अलग से देनी होती है। स्कूल में बच्चों की संख्या भी ज्यादा नहीं है।

Back to top button