x
राजनीति

संसद की सुरक्षा में हुई भारी चूक ,लोकसभा में धुआं ही धुआं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः संसद पर हमले की बरसी के दिन ही संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. दरअसल, बुधवार दोपहर करीब एक बजे दो लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े और पीली गैस का स्प्रे करने लगे. इसके बाद इनमें से एक शख्स लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की तरफ दौड़ने लगा. इन आरोपियों के सदन में कूदने के बाद वहां मौजूद सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों आरोपियों को सदन के अंदर ही पकड़ लिया. इस घटना को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि घटना की जांच हो रही है. दोनों आरोपी पकड़े गए हैं और इनके पास से सभी तरह की सामग्री को जब्त कर लिया गया है. वहीं, संसद के बाहर नारेबाजी कर रही एक महिला और शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि, बाद में इन सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवक एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूदने लगा

संसद में आज वो हो गया जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। नई संसद में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही चल रही थी। लोकसभा में पश्चिम बंगाल के माल्दह उत्तर से बीजेपी सांसद स्वगेन मुर्मू भाषण दे रहे थे। सभापति की कुर्सी पर बैठे थे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल। तभी अचानक दर्शक दीर्घा से किसी के कूदने की आवाज आई। सभी सांसद चौंक गए। कोई कुछ समझ पाता कि युवक एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूदने लगा। तभी बीएसपी के सांसद मलूक नागर युवक की तरफ बढ़े और उसे दबोच लिया।

दर्शक दीर्घा अगले आदेश तक के लिए बंद

इस घटना के बाद दर्शक दीर्घा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, दोनों युवकों ने दर्शक दीर्घा के जरिए ही घटना को अंजाम दिया.

कूदते-फांदते युवक ने की नारेबाजी

नागर ने मीडिया को बताया, ‘जहां पर हमलोगों की सीट है, वहीं ऊपर दर्शक दीर्घा है। शून्य काल चल रहा था, 5-7 मिनट ही बचे थे। अचानक मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरी बेंच को धक्का दे दिया है। मैं कुछ समझ पाता, उससे पहले युवक बेंच पर कूदने लगे।’ उन्होंने बताया कि वो जब उसके पीछे भागे तो युवक कहने लगा तानाशाही नहीं चलेगी। नागर ने बताया, ‘वह सीटों के ऊपर से जंप करने लगा। जब हम उसे पकड़ने भागे तो वो कहने लगा- नजदीक मत आओ, नजदीक मत आओ, तानाशाही नहीं चलेगी। नजदीक पहुंचते ही उसने जूता निकाल लिया, उसमें से कुछ निकाला और धुआं फैल गया।’

दो गुट में आए थे आरोपी

बता दें कि आरोपी शख्स ने सदन के अंदर फ्लोरोसेंट गैस का छिड़काव भी किया. खास बात ये है कि हमला करने वाले लोग दो अलग-अलग ग्रुप में आए थे. एक ग्रुप संसद के अंदर गया जबकि दूसरा ग्रुप संसद भवन की इमारत के बाहर ही रुका रहा. दिल्ली पुलिस ने बाहर मौजूद आरोपियों को पकड़ा लिया है जबकि अंदर घुसे शख्स को संसद भवन के अंदर ही पकड़ लिया गया है. संसद के अंदर जो 2 लोग पकड़े हैं ,उनमें एक नाम सागर शर्मा है और दूसरे का नाम मनोरंजन डी है. ये दोनों कर्नाटक के हैं.

घबरा गए सभी सांसद, राहुल गांधी भी भौंचक

बहरहाल, युवक के कूदते ही पीठासीन पदाधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। घोषणा करते वक्त वो बहुत घबराए दिख रहे थे और उनकी आवाज लड़खड़ा रही थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी उस वक्त सदन में ही मौजूद थे। मलूक नागर ने कहा कि एक वक्त ऐसा लगा कि हमारी जान बच पाएगी या नहीं। वहीं, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोपियों को आतंकी बताया है। आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। दोनों मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा से पास लेकर संसद आए थे।

बीजेपी सांसद ने कही ये बात

बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान अचानक दो लड़के विजिटर्स गैलरी से नीचे कूद गए, उन्होंने पीले रंग की गैस भी छोड़ी. यह सिक्योरिटी लैप्स का मामला है. लोकसभा की सिक्योरिटी ब्रीच हुई है. हालांकि सांसदों ने तुरंत उन लड़कों को पकड़ लिया.ओम बिरला ने जानकारी दी कि दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सदन के बाहर भी दो लोगों को अरेस्ट किया गया है. ओम बिरला ने कहा कि सदन में कूदने वाले दोनों लोगों को पकड़ कर सारी सामग्री जब्त कर ली गई है, संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया है.

“20 साल के थे दो युवक”

वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में टिन के डिब्बे थे, जिनसे पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने नारे लगाए. यह धुआं जहरीला हो सकता था.संसद हमले की बरसी के दिन यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है.”दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, जिसके बाद कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया.इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स हाथ में कुछ लिए लोकसभा के अंदर बने टेबल पर कूदता हुआ दिख रहा है. खास बात ये है कि आज ही संसद में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी है. ऐसे में लोकसभा में किसी अंजान शख्स के ऐसे घुसने और टेबल पर कूदने की तस्वीरों के सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

युवक ओर दौड़े सांसद

युवक के कूदते ही सदन में बैठे सांसद हैरान हो गए। अचानक इसके बाद दहशत का माहौल हो गया। इस बीच कुछ सांसद मेज पर चढ़कर युवक की तरफ दौड़े। सांसद दानिश अली ने कहा कि एक व्यक्ति का पास निकाला तो पता चला कि उसका नाम सागर है। वह मैसूर के सांसद प्रताप सिन्हा के गेस्ट के तौर पर आया था। इसके लिए स्थगित करनी पड़ी। घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

मेज पर उछल-कूद… क्या बोले सांसद

सदन में कूदने के बाद युवक सांसदों की सीट पर उछल-कूद करने लगा। घटना के समय बैठक का संचालन कर रहे पीठासीन सभापति अग्रवाल ने संसद भवन परिसर में कहा कि हमें ऐसा लगा कि जैसे एक व्यक्ति गिर गया। फिर देखा तो एक व्यक्ति कूद रहा था। फिर ध्यान में आया कि दोनों कूदे होंगे। एक व्यक्ति ने जूते से कुछ निकालकर धुआं फैलाया। समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि यह गैस कैसी थी, यह कोई जहरीली गैस तो नहीं थी, पता नहीं। हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आ रही है। इस तरह से तो कोई जूते में बम भी रखकर आ सकता है। हसन ने कहा कि इस तरह की सुरक्षा चूक पर आगे ध्यान देने की जरूरत है।

सांसदों ने घेर लिया

युवक के कूदने के बाद सांसद युवक की तरफ की तरफ तेजी से भागे। इसके बाद युवक को घेर लिया। इस बारे में बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि लोकसभा में इतना ज्यादा धुआं धुआं हो गया था कि मानों की उसने धुएं की पिटारी खोल दी हो। नागर ने कहा कि सारे सांसद इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे। इसके बाद सांसदों ने उसे दबोच लिया। कुछ सांसदों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। उसकी पिटाई हो रही थी और धुआं निकल रहा था। मलूक नागर ने बताया कि पहला ख्याल आया था कि उसकी नीयत खराब है। उन्होंने कहा कि हम जिंदा बचेंगे की नहीं बचेंगे। कहीं इसके पास हथियार न हो। इससे पहले वह कुछ करता सभी सांसद उस पर टूट पड़े। नागर ने कहा कि हमारे में डर तो था, लेकिन वह कुछ कर न जाए, इसके अंदेशे से हम सभी उस पर टूट पड़े। कुछ सांसदों ने उसकी पिटाई भी की।

संसद के बाहर दो साथियों को दबोचा

पीले रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को बुधवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) को परिवहन भवन के सामने से हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Back to top button