x
बिजनेस

IPO : इस हफ्ते खुलेंगे 5 कंपनियों के IPO,निवेश से पहले देखें पूरी डिटेल्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःअगर आईपीओ (IPO) से कमाई का मौका चूक गए हैं तो आप परेशान ना हो. इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance) और डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) समेत कुल पांच कंपनियां इस हफ्ते अपना आईपीओ लाएंगी. जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुलेंगे उनमें आईनॉक्स ग्रुप की इकाई आईनॉक्स इंडिया (Inox India), जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) और मुंबई की सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) हैं. संयुक्त रूप से इन कंपनियों के आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जा सकेगी. इस हफ्ते 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो रहे हैं। इसमें डोम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, InoxCVA और इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम शामिल हैं। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

डोम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड


डोम्स इंडस्ट्रीज का IPO 13 दिसंबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस IPO में इन्वेस्टर्स 15 दिसंबर तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। डोम्स के IPO का प्राइस बैंड ₹750 से ₹790 प्रति शेयर है।IPO का लॉट साइज 18 शेयर्स का है। मतलब रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 18 शेयर्स खरीद सकते हैं जिसके लिए ₹14,220 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं इसके मैक्सिमम 14 लॉट यानी 252 शेयर्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए मैक्सिमम ₹1,99,080 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।कंपनी का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 11 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 56.71% यानी ₹448 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड 790 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 20 दिसंबर को (₹790+₹448=₹1238) ₹1238 रुपए यानी 56.71% के प्रीमियम के साथ हो सकती है।

13 दिसंबर को खुलेंगे ये दो आईपीओ

अफोर्डेबल होम फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस और पेंसिल निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ 13 से 15 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुलेंगे. दोनों कंपनियों ने 1,200-1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईनॉक्स इंडिया (Inox India) का आईपीओ 14 दिसंबर से खुलकर 18 दिसंबर को बंद होगा.इसके अलावा, मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होंगे. इंडिया शेल्टर फाइनेंस के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल होगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

डोम्स के इश्यू का साइज ₹1200 करोड़

डोम्स के पब्लिक इश्यू का साइज ₹1200 करोड़ (15,189,873 शेयर्स) है। यानी कंपनी इश्यू से ₹1200 करोड़ जुटाना चाहती है। जिसमें ₹350 करोड़ (4,430,380 शेयर्स) के फ्रेश इश्यू और ₹850 करोड़ (10,759,493 शेयर्स) के ऑफर फॉर सेल हैं।कंपनी के इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। डोम्स के शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर 20 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

InoxCVA

InoxCVA का IPO 14 दिसंबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस IPO में इन्वेस्टर्स 18 दिसंबर तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। Inox के IPO का प्राइस बैंड ₹627 से ₹660 प्रति शेयर है।IPO का लॉट साइज 22 शेयर्स का है। मतलब रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 22 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए ₹14,520 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं इसके मैक्सिमम 13 लॉट यानी 286 शेयर्स के लिए इनवेस्टर्स मैक्सिमम ₹1,88,760 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।कंपनी का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 11 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 36.36% यानी ₹240 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹660 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 21 दिसंबर को (₹660+₹240=₹900) ₹900 रुपए यानी 36.36% के प्रीमियम के साथ हो सकती है।

नवंबर महीने तक 44 आईपीओ आएं

भारतीय आईपीओ बाजार में चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44 से ज्यादा निर्गम लाए गए हैं, जिनके माध्यम से लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक और ‘इन्वेस्टमेंट बैंकिंग’ खंड के प्रमुख-ईसीएम वी प्रशांत राव ने आईपीओ बाजार में पिछले कुछ सप्ताह में बढ़तीं गतिविधियों के लिए कई कारकों को वजह बताया। इनके अलावा, केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में जीत से निवेशकों की धारणा सकारात्मक हुई है। किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस और पेंसिल निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ 13 से 15 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुलेंगे। दोनों कंपनियों ने 1,200-1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

Inox के इश्यू का साइज ₹1,459 करोड़


Inox के IPO यानी पब्लिक इश्यू का साइज ₹1,459.32 करोड़ (22,110,955 शेयर्स) है। यानी कंपनी इश्यू से ₹1,459.32 करोड़ जुटाना चाहती है। ये इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है।

35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व


कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। Inox के शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को होगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर 21 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


इंडिया शेल्टर का IPO 13 दिसंबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस IPO में इन्वेस्टर्स 15 दिसंबर तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इंडिया शेल्टर के IPO का प्राइस बैंड ₹469 से ₹493 प्रति शेयर है।IPO का लॉट साइज 30 शेयर्स का है। मतलब रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 30 शेयर्स खरीद सकते हैं। इसके लिए ₹14,790 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं इसके मैक्सिमम 13 लॉट यानी 390 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मैक्सिमम ₹1,92,270 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।कंपनी का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 11 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 37.53% यानी ₹185 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹493 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 20 दिसंबर को (₹493+₹185=₹678) ₹678 यानी 37.53% के प्रीमियम के साथ हो सकती है।

इंडिया शेल्टर के इश्यू का साइज ₹1,200 करोड़


इंडिया शेल्टर के IPO यानी पब्लिक इश्यू का साइज ₹1,200 करोड़ (24,340,771 शेयर्स) है। यानी कंपनी इश्यू से ₹1,200 करोड़ जुटाना चाहती है। जिसमें ₹800 करोड़ (16,227,181 शेयर्स) के फ्रेश इश्यू और ₹400 करोड़ (8,113,590 शेयर्स) के ऑफर फॉर सेल हैं।कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। इंडिया शेल्टर के शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर 20 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज

सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज कंपनी का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा। यह आईपीओ 18 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 43-46 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ का साइज 22.96 करोड़ रुपये है। कंपनी 49.92 लाख नए शेयर जारी करने वाली है। निवेशक तीन हजार शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

Back to top button