Close
ट्रेंडिंग

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 रद्द,बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच

नई दिल्ली – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार (10 दिसंबर) को हुई.दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में रद्द हो गया.दुर्भाग्य से डरबन में अभी भी बारिश हो रही है। हालात निराशाजनक दिख रहे हैं बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हुआ.दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला गकेबेरहा में 12 दिसंबर को खेला जाएगा.

भारतीय टीम पूरे उत्साह में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम पूरे उत्साह में है। वहीं, टखने में मोच के कारण लुंगी एनगिडी के बाहर होने से साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है.वहीं, साउथ अफ्रीका बिना क्विंटन डीकॉक और रासी वैन डूर डुसेन के मैदान पर उतरेगी.

भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल करने वाले थे ओपनिंग

पहले टी20 में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की आगाज कर सकते हैं. दरअसल, लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन की वजह से यह फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा. तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर और चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे. इसके बाद रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और रविंद्र जडेजा दिखाई दे सकते हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के साथ रवि बिश्नोई एक्शन में दिख सकते हैं.

दोनों टीम

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन- रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी.

भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार/दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

Back to top button