x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अपने दौर के सबसे मशहूर बाल कलाकार के तौर पर मशहूर जूनियर महमूद उर्फ़ न‌ईम सैय्यद अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात 2.00 के करीब मुम्बई के खार वाले घर में जूनियर महमूद का निधन हो गया. 67 साल के जूनियर महमूद पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे, मगर कुछ दिन पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था.एक्टर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हाल में ही उनसे मिलने जॉनी लिवर, सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र पहुंचे थे। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद उर्फ नईम सैय्यद ने अलविदा कह दिया। वह कैंसर के आगे जिंदगी की ये लड़ाई हार गए।

दोस्त ने बताया कब होगा अंतिम संस्कार

हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘ई-टाइम्स’ के साथ बातचीत में जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने एक्टर के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि महमूद लंग्स और लीवर के कैंसर से जूझ रहे थे। हाल में ही उनकी आंत में भी ट्यूमर की शिकायत आई थी। वह चौथे स्टेज के कैंसर से लड़ रहे थे। मगर बीती रात एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।एक्टर के दोस्त सलाम काजी का कहना है कि जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करीब 12 बजे तक किया जाएगा। सांता क्रूज वेस्ट में ही ये अंतिम प्रक्रिया की जाएगी। माना जा रहा है कि एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए उनके इंडस्ट्री के कई दोस्त और एक्टर आ सकते हैं। हाल में ही उनके घर जाकर जितेंद्र और कई स्टार्स ने मुलाकात की थी।

जूनियर महमूद का असली नाम

मालूम हो, जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है। उन्हें ये पेन नेम देने वाले कॉमेडियन महमूद ही थे। 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाले जूनियर महमूद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। वह 265 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे।

18 दिन पहले फोर्थ स्टेज कैंसर का चला था पता

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जूनियर महमूद की फैमिली ने निधन की पुष्टि की और बताया कि फोर्थ स्टेज कैंसर की वजह से वह किस दर्द से गुजरे। महमूद के बेटे हुस्नेन ने कहा, “हमें उनके चौथे स्टेज के पेट के कैंसर के बारे में 18 दिन पहले ही पता चला था। हम उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले गए। वहां के डीन ने हमें बताया कि इस स्तर पर उपचार और कीमोथेरेपी बहुत दर्दनाक होगी। अस्पताल ने सुझाव दिया था कि हम घर पर ही उनकी देखभाल करें।”अब एक्टर दुनिया में नहीं हैं और आज दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद उन्हें सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा.

कुछ दिन पहले ही जितेंद्र ने की थी मुलाकात

बता दें कि कुछ समय पहले ही जूनियर महमूद की बिगड़ी सेहत की खबर सामने आई थी। इसके बाद से ही फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे थे। जूनियर महमूद को स्टेज 4 कैंसर था और डॉक्टर्स ने भी कह दिया था कि वे 40 दिन से ज्यादा नहीं जी पाएंगे। वहीं बीते दिन जितेंद्र और जॉनी लीवर साथ में एक्टर से मिलने भी पहुंचे थे, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी। ऐसे में जूनियर महमूद के यूं अचानक दुनिया से चले जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया करियर

जूनियर महमूद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने चार दशक के करियर में सात भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर अमिताभ बच्चन और राज कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। जूनियर महमूद की फिल्मों की लिस्ट में ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कारवां’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘मोहब्बत जिंदगी है’, ‘नैनिहाल’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी’ समेत कई ब्लॉकबस्टर शामिल हैं।

घर पर ही चल रहा था इलाज

अस्पताल के डीन ने कहा था कि आखिरी दौर में गंभीर हालत में पहुंच चुके कैंसर के इलाज के दौरान जूनियर महमूद के लिए कीमोथेरेपी काफी दर्दनाक साबित होगी और बेहतर होगा कि वे अपने आखिरी पलों को अपने घर में अपनों और करीबियों के बीच गुजारें. बता दें कि बीमार हालत में जूनियर महमूद के जानने और चाहने वालों में से 700 लोग उनसे मिलने आए थे जिनमें जॉनी लीवर, सचिन पिलगांवकर और जीतेंद्र जैसी हस्तियां भी शामिल रहीं.

इन फिल्मों और शोज का हिस्सा रहे जूनियर महमूद

जूनियर महमूद ने 60 और 70 के दशक में ढेरों फ़िल्मों में अपने दौर के बड़े बड़े कलाकारों के साथ कर एक बाल कलाकार के तौर पर काम कर अपनी अलग पहचान बनाई थी. बाद में वयस्क कलाकर के तौर पर भी उन्होंने ढेरों हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था. नौनीहाल, मोहब्बत जिंदगी है, संघर्ष, ब्रह्मचारी, फरिश्ता, हकटी पतंग, अनजाना, दो रास्ते, यादगार, आन मिलो सजना, जौहर महमूद ने हांगकांग, कारवां, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू, चिंगारी, हरे राम हरे कृष्ण, गीत गाता चल जैसी तमाम फिल्मों और कुछ टीवी शोज़ में भी काम‌ किया था.

जूनियर महमूद 2019 से एक्टिंग से दूर, ऐसे पता चला था कैंसर

साल 2019 में वह टीवी शो ‘तैनाली राम’ में नजर आए थे। इसके बाद से वह एक्टिंग से दूर थे। जूनियर महमूद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘हम काले हैं तो क्या करें दिलवाले हैं’ गाने से चर्चा में आए थे। जूनियर महमूद को पेट का कैंसर होने के बारे में दो महीने पहले तब पता चला, जब दो महीने तक बीमार रहने के बाद टेस्ट करवाए। उसमें पता चला कि जूनियर महमूद की आंत में ट्यूमर है और लीवर व फेफड़ों में कैंसर फैल चुका है।

सोशल मीडिया पर जूनियर महमूद और एक्टर जॉनी लीवर वीडियो काफी हुआ था वायरल

बीते दिनों जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने एएनआई को बताया, “वह 2 महीने से बीमार थे और शुरू में हमने सोचा था कि उन्हें कोई छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन इसके बाद अचानक उनका वजन कम होने लगा और जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो बताया गया कि लीवर और फेफड़ों में कैंसर है और आंत में ट्यूमर है और उन्हें पीलिया भी हो गया है. इसलिए इलाज चल रहा है लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि यह स्टेज चार का कैंसर है.” इस खबर को जानने के बाद फैंस ने जहां उनके ठीक होने की कामना की तो वहीं एक्टर जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

अभिनेताओं के साथ गहरा संबंध साझा करते है थे जूनियर महमूद

जूनियर महमूद, जिन्हें मूल रूप से नईम सैय्यद के नाम से जाना जाता था, ने फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में मराठी फिल्मों के निर्देशन में कदम रखा। विशेष रूप से, जूनियर महमूद और सचिन पिलगांवकर ने बाल कलाकार के रूप में एक यादगार साझेदारी बनाते हुए एक सफल जोड़ी बनाई थी। जूनियर महमूद और सचिन पिलगांवकर के बीच हमेशा से ही काफी अच्छे और मधुर संबंध रहे हैं।

जूनियर महमूद ने जताई थी सचिन और जितेंद्र से मिलने की इच्छा

मालूम हो कि जूनियर महमूद के साथ 15 साल से रह रहे सलाम काज़ी ने हाल ही ईटाइम्स को बताया था कि एक्टर जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलना चाहते हैं। उन्होंने सचिन को मैसेज किया था और जवाब का इंतजार है। हालांकि सचिन ने जूनियर महमूद को वीडियो कॉल जरूर किया, पर मिलने अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

जूनियर महमूद एक दौर के सबसे बड़े कॉमेडियन महमूदके अंदाज में ऐक्टिंग करते थे

1970 के दशक से लेकर 1990 के दशक तक बॉलीवुड फिल्मों में खास जगह रखने वाले, चर्चित एक्टर जूनियर महमूद इन दिनों पेट के ट्यूबर से जूझ रहे हैं. बीते दो दिनों से यह चर्चाएं तेज थीं और अब एक वीडियो आया है, जिसमें कॉमेडियन-एक्टर जॉनी लीवर उनका हाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. जूनियर महमूद एक दौर के सबसे बड़े कॉमेडियन महमूद के अंदाज में ऐक्टिंग करते थे और उनकी इसी बात को देखते हुए खुद महमूद ने उन्हें फिल्मों में यह नाम दिया था. जबकि जूनियर महमूद का वास्तविक नाम नईम सैय्यद है. उन्हों लगभग तीन सौ फिल्मों में काम किया मगर हमें तुमसे प्यार हो गया चुपके चुपके, आपकी कसम, दो बच्चे दस हाथ, सुहाग रात, शबनम मौसी और जर्नी बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्मों के लिए उन्हें सुर्खियां मिली.

Back to top button