Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कॉफी विद करण 8: कियारा आडवाणी और विक्की कौशल ने किये धमाकेदार खुलासे

मुंबई – करण जौहर का पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विक्की कौशल और कियारा आडवाणी हॉट सीट पर नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते शो ‘कॉफी विद करण 8’ में कुछ धमाकेदार खुलासे होने वाले हैं। कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में अनसुने किस्से सुनते नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में देखने को मिला रहा है कि कैसे कियारा और विक्की, करण के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर रहे हैं और कुछ फनी एक्टिविटीज भी कर रहे हैं। इस दौरान विक्की कौशल ने कटरीना कैफ से लेकर शाहरुख खान संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

‘कॉफी विद करण 8’ का नया प्रोमो आया सामने

आपको बता दें कि करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ का नया प्रोमो सामने आ चुका है। शो पर कियारा आडवाणी और विकी कौशल ने अपने लुक से फैंस को काफी इंप्रेस किया। इस शो पर विकी अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। लुक की बात करें तो दोनों सितारों का ऑल ब्लैक लुक में शो पर आग लगा दी। कियारा आडवाणी ने डीप ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में काफी हॉट लग रही हैं। वहीं, विकी भी ब्लैक फॉर्मल्स में नजर आ रहें हैं। शो पर दोनों ने बातचीत और गेम के साथ डांस भी किया। साथ ही प्रोड्यूसर के कई फनी सवालों के जवाब भी देते नजर आ रहें हैं।

‘कॉफी विद करण 8’ में कुछ धमाकेदार खुलासे

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए खूब तारीफ बटोर रहे हैं। इस बीच वह स्ट्रीमिंग चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ के नए एपिसोड में नजर आए। लेकिन विक्की कौशल वाइफ कटरीना के साथ नहीं, बल्कि कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे। इस हफ्ते शो ‘कॉफी विद करण 8’ में कुछ धमाकेदार खुलासे होने वाले हैं। कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में अनसुने किस्से सुनते नजर आएंगे। प्रोमो वीडियो में देखने को मिला रहा है कि कैसे कियारा और विक्की, करण के सामने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर रहे हैं और कुछ फनी एक्टिविटीज भी कर रहे हैं।

विक्की और कियारा की ग्रैंड एंट्री

करण जौहर का पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 8’ में पहले वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की वाइफ कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘सैम बहादुर’ का प्रमोशन करने के लिए विक्की कौशल शो में आए हैं। इस हफ्ते का शो और भी ज्यादा मजेदार होने वला है। करण जौहर ने ये प्रोमो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर विक्की और कियारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

विक्की कौशल-कियारा आडवाणी का खुलासा

‘कॉफी शॉट्स’ राउंड के दौरान करण जौहर ने पूछा कि आप दोनों कैसे अपने पार्टनर से अपनी बात मनवाते हैं। तब विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ “रिवर्स साइकोलॉजी के लिए एकदम सही कंडिडेट हैं। अगर वह पत्नी से कुछ मनवाना चाहते हैं तो कटरीना पहले ही समझ जाती हैं। मगर आखिर में वह पति की बात से सहमत भी हो जाती हैं। वहीं, कियारा के पास इसका कोई जवाब नहीं था, लेकिन विक्की ने इस बारे में खुलासा किया कि घर में आम सहमति कैसे बनती है।

शाहरुख खान संग काम करने पर क्या बोले विक्की कौशल

मेगास्टार शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल ने ‘डंकी’ में काम किया है। ये फिल्म राजकुमार हिरानी ने बनाई है। फिल्म में किंग खान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर करते हुए विक्की ने कहा, ‘मैं एक किस्से के साथ इस अनुभव को शेयर करना चाहता हूं। एक बार उन्हें कुछ बहुत ही जरूरी काम के लिए दिल्ली जाना था। जिस दिन मेरा शूट उनके साथ होना था वह नहीं थे। मुझे वह शॉट बॉडी डबल के साथ देना पड़ा। जैसे ही वह अपने काम से फ्री हुए तो शाहरुख खान ने मुझे फोन किया। माफी मांगने लगे कि बहुत अरजेंट काम की वजह से वह उस शॉट को मिस कर गए। तब मैंने उनसे कहा कि सर कोई नहीं, शॉट हो गया है। डायरेक्टर को भी ठीक लग रहा है। मगर वह नहीं माने, उन्होंने कहा कि नहीं दोबारा करेंगे उस शॉट को। अब आप समझ जाइए कि वह अपने काम के लिए कितने सीरियस हैं। मैंने उस दिन सोचा कि मैं तो उनके आगे बहुत ही छोटा हूं।’

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसे किया था कियारा आडवाणी को प्रपोज

शो में पहली बार कियारा आडवाणी ने बताया कि पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को कैसे प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि जब सिद्धार्थ ने उन्हें प्रपोज किया था तो उनका भतीजा भी साथ था और वह हमारी फोटो वीडियोज कैप्चर कर रहा था। कियारा ने बताया कि वह एक ट्रिप पर गई थीं, फिर वह सिद्धार्थ से मिलने पहुंची। जहां ‘शेरशाह’ एक्टर ने सारी तैयारी कर रखी थी। कैंडल लाइट डिनर के बाद वायलिन बजने लगा और फिर सिद्धार्थ ने उन्हें प्रपोज किया। इसके बाद एक्टर ने उन्हें शेरशाह फिल्म के डायलॉग के साथ ही प्रपोज किया था जिसे सुनने के बाद वह मना नहीं कर पाई थीं।

सास-ससुर के साथ विक्की कौशल की पहली मुलाकात

विक्की कौशल ने ये भी बताया कि कैसे उनकी कटरीना कैफ के पैरेंट्स के साथ मुलाकात हुई थी। जब पहली बार वह एक्ट्रेस के माता-पिता से मिले थे तब वह एक पार्टी में थे। पहली बार सास-ससुर ने उन्हें टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते हुए देखा था।

कियारा आडवाणी ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स

कियारा आडवाणी ने रैपिड फायर राउंड में बेडरूम सीक्रेट्स भी शेयर किए। जहां उन्होंने बताया कि उन्हें पति के साथ जिम जाना, बाहों में रहने और टीवी देखना बहुत पसंद हैं। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वह बेडरूम में तीन चीजें चाहिए होती हैं, पिलो, कंबल और हसबैंड।

विक्की और कियारा ने किए खिलासे

कियारा आडवाणी ने करण के शो में खुलासा किया कि सिध्दार्थ ने उन्हें कब प्रपोज किया था। कियारा ने बताया कि जब वे लोग रोम खूमकर आए थे और सिद्धार्थ, विक्की इस शो में साथ आए थे। उसके ठीक पहले ही सिद्धार्थ ने कियारा को प्रपोज किया था। करण भी इस खुलासे को सुन चौक जाते हैं। वहीं विक्की ने भी कैटरीना कैफ को लेकर कुछ खुलासे किए। विक्की कौशल ने बताया कि कैटरीना कैफ मुझे ‘बूबू, बेबी और ऐय’, जैसे नाम से बुलाती है। ये सारे खुलासे गेम राउंड के दौरान करण जौहर ने दोनों से पूछे थे। फिल्म मेकर करण, विक्की और कियारा से पूछते हैं कि तीन बातें बताएं कि आपके पार्टनर आपको क्या कहकर बुलाती है।

कॉफी विद करण का शुद्धीकरण

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया गया है। इसमें ब्लैक गाउन में कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। उनके साथ शो में विक्की कौशल भी ब्लैक फॉर्मल्स आउटफिट में नजर आ रहे हैं। शो में विक्की, करण से कहते हैं कि हम इस शो का शुद्धीकरण करने आए हैं। दोनों करण के इस शो में खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं और प्रोड्यूसर के कई फनी सवालों के जवाब भी दे रहे हैं।

कियारा ने सिद्धार्थ को लेकर किया बड़ा खुलासा

प्रोमो की शुरुआत करण जौहर दोनों स्टार्स के इंट्रोडक्शन के साथ करते हैं। इसके बाद विकी कौशल सीधा करण पर वार करते हुए बोलते हैं कि हम करण यहां पर शुद्धी करने आए हैं। इसके बाद करण कहते हैं कि पिछली बार जब मैंने इंटरव्यू लिया था, विकी आपके पति के साथ आए थे। इसके बाद कियारा बताती हैं कि जब हम लोग रोम घूम कर आए थे और सिद्धार्थ, विकी के साथ इस शो का हिस्सा बनने वाले थे, उसके ठीक पहले ही उन्होंने मुझे प्रपोज कर दिया था। कियारा की बात सुनकर करण और विकी हैरान हो जाते हैं। विकी कहते हैं कि ये बहुत अच्छा गेम प्ले करती हैं। इसके अलावा विकी ने भी कटरीना से जुड़े कई किस्से शेयर किए।

इस नामों से कपल्स बुलाते हैं अपने पार्टनर को

इसी दौरान करण ने विकी से पूछा कि कटरीना उन्हें किस नाम से बुलाती हैं। इस पर एक्टर ने बताया, ‘बोबो, बेबी, ये’ इन नामों को सुनकर करण और कियारा जोर से हंसने लगते हैं। इसके बार कियारा ने भी बताया कि वो और सिद्धार्थ दोनों एक-दूसरे को मंकी कहकर बुलाते हैं।

Back to top button