x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

TMKOC के तारक मेहता ने किया मेकर्स के खिलाफ केस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सब के दिल को छूने वाली धारावाहिक हास्य और पारिवारिक सीरियल तारक मेहता का उल्टा चस्मा के तारक मेहता को कौन नहीं जानता होगा। TMKOC के एक्टर शैलेश लोढ़ा और मेकर्स के बीच तनातनी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

शैलेश लोढ़ा सालों तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े रहे। कुछ समय पहले ही उन्होंने अचानक शो से अलविदा कह दिया था। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच खटपट की खबरें भी सामने आती रहती है। पिछले कई महीनों से एक्टर और निर्माताओं के बीत सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने मिल रही थी। अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है। शैलेश ने असित की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस कर दिया है।

बता दे की शैलेश लोढ़ा ने 14 सालों तक बतौर तारक मेहता TMKOC में काम किया। पिछले साल अप्रैल में उन्होंने असित मोदी से विवाद होने के बाद शो छोड़ दिया था। शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी और उनके प्रोडक्शन हाउस पर इल्जाम लगाया था कि उनकी पेमेंट नहीं दी जा रही है। शैलेश लोढ़ा पिछले 6 महीनों से अपना बकाया मिलने का इंतजार कर रहे है। शो के मेकर्स को एक्टर की एक साल से ज्यादा की पेमेंट देनी है।

शैलेश लोढ़ा ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शैलेश नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास पहुंचे और धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेज़ोल्यूशन शुरू किया, क्योंकि असित ने उन्हें अभी तक सैलरी नहीं दी है। इस मामले में मई में सुनवाई होगी। इस पूरे मामले को लेकर शैलेश लोढ़ा से जब बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। असित मोदी ने ट्रैवल करने का हवाला देते हुए बात करने से मना कर दिया।

शो के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी ने कहा की हमने उन्हें मेल और कॉल के जरिए रिक्वेस्ट की थी कि वे सभी पेपरवर्क्स करके अपनी बाकी की सैलरी ले जाएं। हमने कभी भी उन्हें सैलरी देने से मना नहीं किया। हर कंपनी में जॉब छोड़ने के बाद पेपरवर्क होता है। इसमें कौन सा इश्यू है? इधर-उधर शिकायत करने की बजाय अगर आसान प्रक्रिया को फॉलो कर देते तो क्या ये बेहतर नहीं होता?

Back to top button