Close
मनोरंजन

Kiara Advani के डीपनेक ड्रेस में दिखाया सेक्सी अंदाज -फोटो

मुंबई – खूबसूरत और यंग दीवाज की बात करें तो कियारा आडवाणी की फैन फोलोइंग इस समय काफी ज्यादा है। कियारा का फैशन, उनका आउटफिट कैरी करने का स्टाइल, लड़कियों को बहुत पसंद आता है। जब से वह शादी के बंधन में बंधी है वह ज्यादातर इवेंट्स में सिद्धार्थ के साथ ही नजर आती हैं। लहंगे से लेकर साड़ी तक हर तरह की देसी-वेस्टर्न ड्रेसेज पहनती हैं और हर लुक से फैंस को इंप्रेस भी करती हैं चलिए आपको कियारा की कुछ बेस्ट ड्रेसेज दिखाते हैं, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी बोल्ड लुक

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो और फोटोज सेलिब्रेटिज के वायरल होते रहते हैं, जिस पर यूर्जस अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं। इसी बीच एक थ्रोबैक वीडियो कियारा आडवाणी का चर्चा का विषय बन गया है।ये थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल गया है। इस बोल्ड वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्री की पत्नी कियारा आडवाणी का एक अलग ही सेक्सी और बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा का साड़ी लुक

पिछले साल की मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में भी दोनों साथ ही दिखें थे। कियारा ने गोल्डन ब्राउन कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी जिसका ब्लाउज सैक्सी स्लीवलेस था।कियारा के पास डिजाइनर साड़ियों की भी कोई कमी नहीं है। इस बार लगता है कियारा के दिल को मस्टर्ड यैलो कलर छू गया था। अंबानीज के गणपति उत्सव पर कियारा ने एक मस्टर्ड कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी जिसकी किनारी पर खूबसूरत गोल्डन कटआउट वर्क था। मैचिंग शिमरी स्लीवलेस के साथ उन्होंने ये साड़ी पहनी थी। इसके साथ कियारा ने गले में कुछ नहीं पहना था और बस ईयररिंग्स ही कैरी किए थे।

कियारा ने एक नेवी ब्लू वेलवेट लहंगा लुक

कियारा ने एक नेवी ब्लू वेलवेट लहंगा भी कैरी किया था जिसके साथ दुपट्टा भी वेलवेट में था। कियारा ने इसके साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी किया था। और गले में पर्ल नेकलेस वियर किया था जबकि कानों में उन्होंने कुछ नहीं पहना था।

कियारा आडवाणी का वर्कफ्रंट

महज 22 की उम्र में वर्ष 2014 की फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं। कियारा ने अपने अबतक के करियर में ‘एमएस धोनी’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘कबीर सिंह’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आई थी। मूवी 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें कियारा के अपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आए थे। अब जल्द ही कियारा आडवाणी साउथ की एक फिल्म में नजर आएंगी इसी के साथ एक्ट्रेस के पास दो बॉलीवुड फिल्में भी पाइपलाइन में हैं।

Back to top button