मुंबई – बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के बीच अनबन की खबरें काफी वक्त से मीडिया में हैं। अक्सर ही इन दोनों सितारों की शादीशुदा जिंदगी में तूफान की खबरें सामने आई हैं। बीते कुछ वक्त से इन दोनों स्टार्स को लेकर तलाक की खबरें जोरों पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट हाल ही में सामने आई। जिसमें दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बहू को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।
बिग बी अपनी बहू ऐश्वर्या को किया अनफॉलो
बिग बी अपनी बहू ऐश्वर्या को फॉलो नहीं कर रहे हैं. इसके बाद एक रेडिट यूजर ने पोस्ट शेयर कर पूछा कि क्या बिग बी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इस पर कुछ लोगों ने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या ने कभी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो नहीं किया.कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जरूर कुछ गड़बड़ है. वहीं किसी ने बताया कि यह प्राइवेसी सेटिंग की वजह से हो सकता है जहां केवल अमिताभ बच्चन ही अपने फॉलोअर्स को देख सकते हैं और बाकी नहीं.
ऐश्वर्या भी नहीं करती ससुर को फॉलो
ऐसे में अब लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं। कुछ फैंस का तो तो कहना है कि बच्चन फैमिली में जरूर कुछ गड़बड़ चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके ससुराल वालों के बीच तनाव चल रहा है। अक्सर लोग ये सवाल उठाते है कि ऐश्वर्या हमेशा अपने मायके में क्यों नज़र आती हैं। ऐसे में अब इस सोशल मीडिया वाली रुमर से फैंस की टेंशन और भी बढ़ गई है।
क्या है सच ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर इस बात का दावा किया था। हालांकि थोड़ी ही देर बाद ये पोस्ट डिलीट कर दी गई। मगर इस पोस्ट पर कई इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट किए। एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई यूजर ने इस जानकारी को गलत बताते हुए दावा किया कि अमिताभ बच्चन ने कभी ऐश्वर्या राय बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया ही नहीं था। जबकि, ऐश्वर्या राय बच्चन भी अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करतीं। वो इंस्टाग्राम पर सिर्फ 1 ही शख्स को फॉलो करती हैं। वो उनके पति अभिषेक बच्चन हैं।
फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग में दिखा पूरा बच्चन परिवार
बच्चन परिवार इन मतभेद की खबरों के बीच फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग में एकसाथ नजर आया। इस दौरान बिग बी के दामाद निखिल नंदा ने भी परिवार के साथ जमकर पोज दिए। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने पूरे परिवार के साथ जमकर मस्ती की और अगस्त्य नंदा के साथ पोज दिए। बच्चन परिवार की साथ में यह वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की अफवाहों पर ब्रेक लग चुका है।
परिवार में अनबन की खबरों पर लगा पूर्ण विराम
अमिताभ बच्चन के परिवार में अनबन की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है। हाल में ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा की अपकमिंग फिल्म ‘आर्चीज’ की स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें अमिताभ का पूरा परिवार पहुंचा। बहू-बेटे अभिषेक और ऐश्वर्या से लेकर बेटी-दामाद और नाती-नातिन सब एक साथ नजर आए। सभी ने मीडिया के सामने पोज दिए और फिर मस्ती-मजाक करते भी नजर आए। अभिषेक और ऐश्वर्या राय भी लंबे समय बात साथ दिखे जिसके बाद ही सेपरेशन की अफवाहें भी थम गईं। अब हाल में ही ऐश्वर्या राय बच्चन का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या का ऐसा अंदाज दिखा जो पहले कभी देखने को नहीं मिला है।