Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जीतेंद्र ने पूरी की जूनियर महमूद की इच्छा,पेश की दोस्ती की मिसाल

मुंबई – 60 से 80 के दशक में ब्रह्मचारी, बॉम्बे टू गोवा, नतीजा, घर घर की कहानी और गुरु और चेला जैसी फिल्मों में काम कर चुके जूनियर महमूद पॉपुलर एक्टर्स की गिनती में आते हैं. उन्हें कई लोग आज भी पसंद करते हैं. वहीं उनके स्टेज 4 कैंसर की खबर ने फैंस को शॉक दिया है. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार से मिलने की ख्वाहिश जाहिर की है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने दोस्त सचिन पिलगांवकर से किया है. वहीं फैंस ने भी उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर गुजारिश करना शुरु कर दिया. इसके बाद अपडेट आया है कि जीतेद्र, जूनियर महमूद से मिलने आए, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है.

जूनियर महमूद को है पेट का कैंसर

अनुभवी कलाकार जूनियर महमूद को दुर्भाग्य से स्टेज चार के पेट के कैंसर का पता चला है । दरअसल, खालिद मोहम्मद द्वारा एक्स पर शेयर किए गए ट्वीट में लिखा गया, गुजरे जमाने के प्यारे बाल कलाकार जूनियर महमूद चौथी स्टेज के कैंसर के कारण अस्पताल में एडमिट हैं. उन्होंने जीतेंद्र से मिलने की इच्छा जाहिर की है. वहीं इसकी इच्छा बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर के साथ जाहिर की थी. कृपया जीतेंद्र साहब और सचिन जी उनकी इच्छा पूरी करें. इस ट्वीट पर सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रेया पिलगांवकर ने लिखा, पापा उनसे जुड़े हुए हैं और अस्पताल में आज उनसे मिले.

जूनियर महमूद ने जताई सचिन और जितेंद्र से मिलने की इच्छा

मालूम हो कि जूनियर महमूद के साथ 15 साल से रह रहे सलाम काज़ी ने हाल ही ईटाइम्स को बताया था कि एक्टर जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलना चाहते हैं। उन्होंने सचिन को मैसेज किया था और जवाब का इंतजार है। हालांकि सचिन ने जूनियर महमूद को वीडियो कॉल जरूर किया, पर मिलने अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

जूनियर महमूद का हाल जानने पहुंचे सचिन-जितेंद्र

सचिन ने बीमार अभिनेता जूनियर महमूद से यह भी पूछा कि क्या वह कोई मदद कर सकता है। हालांकि, सलाम काजी ने कहा, “महमूद भाई के बच्चों ने मदद से इनकार कर दिया और उनसे अपने पिता के लिए प्रार्थना करने को कहा।” दिग्गज अभिनेताओं के अलावा, अभिनेता अली असगर ने भी जूनियर महमूद से मुलाकात की , जो आज के कई हास्य कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं।

इसके बाद एक्टर तुषार कपूर ने पिता जीतेंद्र और दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद की मुलाकात की न्यूज फैंस के साथ शेयर की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अभिनेताओं के साथ गहरा संबंध साझा करते हैं जूनियर महमूद

जूनियर महमूद, जिन्हें मूल रूप से नईम सैय्यद के नाम से जाना जाता था, ने फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में मराठी फिल्मों के निर्देशन में कदम रखा। विशेष रूप से, जूनियर महमूद और सचिन पिलगांवकर ने बाल कलाकार के रूप में एक यादगार साझेदारी बनाते हुए एक सफल जोड़ी बनाई थी। जूनियर महमूद और सचिन पिलगांवकर के बीच हमेशा से ही काफी अच्छे और मधुर संबंध रहे हैं।

जॉनी लीवर और राजू श्रेष्ठा भी मिलने पहुंचे

जूनियर महमूद से कुछ दिन पहले ही जॉनी लीवर और मास्टर राजू यानी राजू श्रेष्ठा मिलने पहुंचे थे। उन्होंने भी फैंस से एक्टर के लिए दुआ करने की अपील की थी। जूनियर महमूद की बात करें, तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 60 के दशक में करियर शुरू किया था और 2019 तक काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल भी किए।

सोशल मीडिया पर जूनियर महमूद और एक्टर जॉनी लीवर वीडियो काफी हुआ वायरल

बीते दिनों जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने एएनआई को बताया, “वह 2 महीने से बीमार थे और शुरू में हमने सोचा था कि उन्हें कोई छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन इसके बाद अचानक उनका वजन कम होने लगा और जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो बताया गया कि लीवर और फेफड़ों में कैंसर है और आंत में ट्यूमर है और उन्हें पीलिया भी हो गया है. इसलिए इलाज चल रहा है लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि यह स्टेज चार का कैंसर है.” इस खबर को जानने के बाद फैंस ने जहां उनके ठीक होने की कामना की तो वहीं एक्टर जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

यूजर्स की मिल रही है सकारात्मक प्रतिक्रिया

जूनियर महमूद संग सचिन और जितेंद्र की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, इ’से ही गहरी और अच्छी दोस्ती कहते हैं।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘दोस्ती हो तो ऐसी। अंतिम समय में भी सचिन और जितेंद्र दोस्त से मिलने के लिए पहुंच गए हैं।’ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जूनियर महमूद की मदद के लिए जॉनी लीवर आए थे। दोनों का यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

जूनियर महमूद 2019 से एक्टिंग से दूर, ऐसे पता चला था कैंसर

साल 2019 में वह टीवी शो ‘तैनाली राम’ में नजर आए थे। इसके बाद से वह एक्टिंग से दूर थे। जूनियर महमूद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘हम काले हैं तो क्या करें दिलवाले हैं’ गाने से चर्चा में आए थे। जूनियर महमूद को पेट का कैंसर होने के बारे में दो महीने पहले तब पता चला, जब दो महीने तक बीमार रहने के बाद टेस्ट करवाए। उसमें पता चला कि जूनियर महमूद की आंत में ट्यूमर है और लीवर व फेफड़ों में कैंसर फैल चुका है।

Back to top button