x
राजनीति

Rajasthan Election 2023: 53 हजार वोटों से जीतीं वसुंधरा राजे ,जानिए कितनी है संपत्ति


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः राजस्थान विधानसभा चुनावों की मतगणना में शुरुआती रुझानों में बीजेपी 199 में से 112 सीटों पर आगे चल रही है। अगर यह रुझान परिणाम में बदलता है तो बीजेपी का सरकार बनाना तय है। राजस्थान में पिछले 30 साल से बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से सरकार बनाते रहे हैं। इस बार भी राज बदलने जा रहा है लेकिन रिवाज नहीं। बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वसुंधरा राजे को सबसे आगे माना जा रहा है। वह झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा सीट पर 51 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे की नेटवर्थ करीब 5.5 करोड़ रुपये है।

53 हजार वोटों से जीतीं वसुंधरा राजे

राजस्थान की दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालरापाटन से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस के रामलाल को 53193 वोटों से हराया है. राजे के चुनाव जीतते ही यह चर्चा और तेज हो गई है कि क्या वसुंधरा एक बार फिर राजस्थान की मुख्यमंत्री बन पाएंगी या भाजपा आलाकमान किसी नए चेहरे पर दांव आजमाएगा?

भारत की टॉप-10 महिला राजनेताओं में वसुंधरा राजे सिंधिया

राजस्थान सहित अगर कभी उत्तर भारत की टॉप-10 महिला राजनेताओं की एक सूची बनाई जाएगी, उसमें राजस्थान की दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम जरूर शामिल होगा. बीजेपी में मोदीयुग के बाद भले ही यह चर्चाएं जाहिर हों कि उन्हें साइड लाइन किया जा जा चुका है, लेकिन राजस्थान की सियासत में उनका अलग ही रुतबा आज भी बरकरार है. वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्म 8 मार्च 1953 को मुंबई में हुआ. वसुंधरा का संबंध ग्वालियर के राजघराने से है. वे विजयाराजे सिंधिया-शिंदे और जिवाजीराव सिंधिया-शिंदे की बेटी हैं, जो प्रमुख सिंधिया शाही मराठा परिवार के सदस्य हैं. वसुंधरा ने अपनी स्कूली शिक्षा कोडाइकनाल, तमिलनाडु में प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने सोफिया कॉलेज फॉर वूमेन, मुंबई से इकोनॉमी और पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद वसुंधरा 17 नवंबर 1972 को शाही धौलपुर परिवार के महाराज राणा हेमंत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. हालांकि उनका वैवाहिक जीवन लंबे समय तक न चल सका और एक साल बाद वे अपने पति से अलग हो गईं.

वसुंधरा राजे की कुल संपत्ति

नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक वसुंधरा राजे ने अपनी संपत्ति 5 करोड़ 50 लाख रुपये बताई है। पिछले विधानसभा चुनाव में यानी 2018 में उनकी कुल संपत्ति चार करोड़ 54 लाख रुपये थी। तब उनके पास एक लाख 29 हजार रुपये कैश था जो अब दो लाख पांच हजार रुपये है। उनके नाम एसबीआई की जयपुर ब्रांच 11 लाख 58 हजार 555 रुपये जमा हैं। इसके अलावा उनके पास तीन किलो से अधिक सोना और 15 किलो से अधिक चांदी है। वसुंधरा राजे के पास 3,179 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इनकी कीमत करीब एक करोड़ 92 लाख 93 हजार 351 रुपये है।

तीन किलो से अधिक सोना, 15 किलो चांदी

वसुंधरा राजे ने हलफनामे में बताया कि उनके पास 3 किलो से अधिक सोना है. साथ ही 15 किलो चांदी पूर्व सीएम के पास है. वसुंधरा राजे के पास 3179 ग्राम सोने के आभूषण हैं. इन आभूषणों की कीमत 1 करोड़ 92 लाख 93 हजार 351 रुपये हैं. उनके पास 15 किलो चांदी के आभूषण और बर्तन हैं। जिसका मूल्य 11 लाख 19 हजार है।

वसुंधरा राजे के पास कोई वाहन नहीं

हलफनामे के मुताबिकपूर्व उपमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास कोई वाहन नहीं है. उन पर किसी तरह का कोई कर्ज भी नहीं है. पिछले चुनाव में उनपर 5 लाख रुपये का कर्ज था। जो अब नहीं है.वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से चार बार विधायक रही हैं। साथ ही वह झालावाड़ से पांच बार एमपी भी रह चुकी हैं। वसुंधरा राजे 2003 में पहली बार राजस्थान की सीएम बनीं थीं। इसके बाद 2013 में वह दोबारा मुख्यमंत्री बनीं।

पांच साल में नकद राशि बढ़ी

बता दें कि वसुंधरा राजे सिंधिया ने साल 2018 के चुनावी शपथ पत्र में अपनी 4 करोड़ 54 लाख की संपत्ति बताई थी, जो पांच साल में बढ़कर पांच करोड़ को पार कर गई। तब इनके पास एक लाख 29 हजार रुपए नकद थे। अब नकदी बढ़कर 2 लाख 5 हजार रुपए हो गई।

वसुंधरा राजे चार बार विधायक, पांच बार सांसद

वसुंधरा राजे सिंधिया ने साल 2013 व 2003 में दो बार राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं। झालरापाटन से साल 2003 से लगातार 4 बार विधायक चुनी गई हैं। राजे झालावाड़ से पांच बार सांसद भी चुनी जा चुकी हैं। अब राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में काफी सक्रिय नजर आ रही हैं।

वसुंधरा ने दसवीं बार नामांकन भरा

वसुंधरा राजे ने झालावाड़ से दसवीं बार नामांकन भरा है। साल 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राजे 4 बार झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव और 5 बार लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र भर चुकी हैं। शनिवार को वसुंधरा राजे की नामांकन रैली केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल है। नामांकन से पहले वसुंधरा राजे ने राड़ी के बालाजी मंदिर में धोक लगाई।

राजनीतिक परिवार से वसुंधरा का संबंध

राजशाही और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली वसुंधरा राजे के बेटे से लेकर भतीजे तक सियासत में हैं. उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल बीजेपी में हैं और केन्द्र में मंत्री हैं. वहीं, उनके बेटे दुष्यंत सिंह उनके पूर्व निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़-बारां से लोकसभा के लिए चार बार चुने गए हैं.

Back to top button