x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नेलिमा अज़ीम बर्थडे : जब 16 साल की नीलिमा से पंकज कपूर ने की थी शादी, 3 शादियों के बाद भी तन्हा रही एक्ट्रेस की ज़िन्दगी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने अपने समय में सड़क, सूर्यवंशम, इश्क विश्क जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उनका जन्म 2 दिसंबर 1958 को दिल्ली में हुआ था। नीलिमा अजीम एक बहुत अच्छी कथक डांसर भी हैं। उन्होंने बिरजू महाराज और मुन्ना शुक्ला से डांस की ट्रेनिंग ली है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।

नीलिमा अजीम और पंकज कपूर की शादी

नीलिमा अजीम के दो बेटे हैं, शाहिद कपूर और ईशान खट्टर। पंकज कपूर नीलिमा अजीम के पहले पति हैं जिनसे उन्होंने साल 1979 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद शाहिद कपूर का जन्म हुआ। लेकिन 1984 में नीलिमा और पंकज एक दूसरे से अलग हो गये। एक इंटरव्यू में नीलिमा ने कहा था कि ‘मैं कहना चाहूंगी कि पंकज से अलग होने का फैसला मेरा नहीं था। यह सच है। उन्होंने खुद ही मुझसे अलग होने का फैसला कर लिया था। वह मेरे लिए बहुत कठिन समय था. हालांकि उनके पास मुझसे अलग होने की मजबूत वजह थी।

नीलिमा ने अकेले ही शाहिद कपूर की थी परवरिश

क्या आप जानते हैं कि जब नीलिमा अजीम ने पकंज कपूर से शादी की थी उस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी। जबकि पंकज कपूर 21 साल के थे। दोनों ने 1975 में शादी की। नीलिमा और पंकज ने शादी के 9 साल बाद 1984 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया। जिस वक्त नीलिमा अजीम और पंकज कपूर एक-दूसरे से अलग हुए उस वक्त शाहिद कपूर सिर्फ साढ़े तीन साल के थे। नीलिमा ने अकेले ही शाहिद कपूर की परवरिश की। नीलिमा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उन्हें पंकज कपूर ने फिल्मों और टीवी में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई में छोड़ा था, उससे पहले ही उन्हें अपने गर्भवती होने के बारे में पता चल गया था।

नीलिमा ने तीन शादियां की थीं

पंकज कपूर से अलग होने के बाद नीलिमा ने साल 1990 में टीवी एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट राजेश खट्टर से शादी की। इस शादी से उनके बेटे ईशान खट्टर का जन्म हुआ। हालांकि, यह शादी भी सिर्फ 11 साल तक चली और 2001 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद नीलिमा ने 2004 में रजा अली खान से शादी कर ली। यह शादी भी महज पांच साल में टूट गई।

1990 में राजेश खट्टर से की शादी

नीलिमा अजीम ने शाहिद कपूर की परवरिश सिंगल मदर की तरह की। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंकज कपूर से अलग होने का फैसला उनका नहीं था। उन्होंने कहा, पंकज कपूर आगे बढ़ गये थे और मेरे लिए पेट भरना भी मुश्किल था। उन्होंने बताया था कि उनकी पकंज कपूर से दोस्ती 15 साल की उम्र में हुई थी। पंकज कपूर से तलाक के बाद नीलिमा ने 1990 में राजेश खट्टर से शादी की। दोनों का एक बेटा ईशान खट्टर है।

3 शादियों के बाद भी तन्हा रही नीलिमा की ज़िन्दगी

नीलिमा-राजेश ने 2001 में तलाक ले लिया। इसके बाद नीलिमा ने 2004 में रजा अली खान से शादी की और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। अपनी शादियों के टूटने को लेकर नीलिमा अजीम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मेरी पहली शादी टूटी तो मुझे बहुत दुख हुआ था। जबकि दूसरी शादी को टूटने से बचाया जा सकता था, अगर उस पर उनका थोड़ा और कंट्रोल होता। उन्होंने कहा था, सब कुछ अचानक से खत्म हुआ और पहली बार मैंने दुख, दर्द, रिजेक्शन एंजाइटी और डर झेला। इस स्थिति से बाहर आने में डेढ़ साल का वक्त लग गया था।

तीनों शादियां खत्म होने के बाद नीलिमा टूट गई थीं

अब नीलिमा अपने बेटे शाहिद के साथ रहती हैं। वह बताती हैं कि इतना सब कुछ झेलने के बाद उन्हें जीने का मकसद शाहिद ही चाहिए था। नीलिमा का मानना है कि शाहिद ने उन्हें जिंदगी जीने की प्रेरणा दी. नीलिमा ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

पंकज कपूर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए

एक इंटरव्यू में नीलिमा अजीम ने बताया था कि आगे बढ़ना आसान नहीं था, आगे बढ़ने में कई साल लग गए थे. मैं पंकज से अलग नहीं हुई, वही मूव ऑन कर गए,यही सच्चाई है, वह आगे बढ़े और मेरे लिए ये डाइजेस्ट करना मुश्किल रहा. ब्रेकअप के बाद हर चीज याद आती है, जिससे भूलना और मूव ऑन करना मुश्किल हो जाता है. वहीं पंकज भी अपने बेटे को मिस करते थे. एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा था कि नीलिमा से अलग होने के बाद मैं हर दिन शाहिद को मिस करता था. एक पिता के लिए बेटे से अलग होना काफी मुश्किल होता है. मेरे लिए एक इमोशनल लॉस था. मैं इस उम्मीद में था कि एक वक्त आएगा जब मैं अपने बेटे से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करूंगा. अब मुझे शाहिद को देख खुशी होती है.

सुप्रिया पाठक से कर ली दूसरी शादी

दरअसल, साल 1986 में फिल्म ‘नया मौसम’ के सेट पर पंकज कपूर की मुलाकात सुप्रिया पाठक से हुई. ये फिल्म तो रिलीज नहीं हुई लेकिन इस फिल्म ने दो लोगों को नई जिंदगी दे दी. सुप्रिया का भी डिवोर्स हो चुका था, दोनों के दर्द कॉमन थे. बातचीत करते करते दोनों कब करीब आ गए, उन्हें पता भी नहीं चला.

Back to top button