x
विश्व

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ शेयर की सेल्फी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की है. अपने X हैंडल पर यह सेल्फी शेयर करते हुए पीएम मेलोनी ने हैशटैग #Melodi लगाया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”COP28 में अच्छे दोस्त.” सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ शेयर की सेल्फी

वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28) इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुई. इस समिट में भाग लेने के लिए दुनियाभर के नेता पहुंचे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समिट में शिरकत करने गए थे. वहां पीएम मोदी ने दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात की. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से भी हुई. इस दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जो अब तेजी से वायरल हो रही है.पीएम मेलोनी की ओर से शेयर किए जाते ही यह सेल्फी वायरल हो गई. भारी संख्या में यूजर्स ने इस पर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि इटली की पीएम मेलोनी की पीएम मोदी से यह मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित हुए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP28 Summit) के मौके पर हुई.

भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा- पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने X हैंडल पर मेलोनी के साथ तस्वीर शेयर कर पोस्ट में कहा था, ”COP28 समिट से इतर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा करते हैं.”पीएम मोदी सीओपी28 समिट में शामिल होने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी ने दिन में विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र, राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के उच्च स्तरीय सत्र, सीओपी28 में ‘ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस’ पर एक सत्र और लीडआईटी (उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया.विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर विभिन्न नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

दुनियाभर के नेताओं से मिले प्रधानमंत्री मोदी

क्वात्रा ने कहा कि वह (पीएम मोदी) बेहद सफल और सार्थक दौरे के बाद भारत रवाना हुए हैं. पीएम मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, तुर्की के राष्ट्रपति आर टी एर्दोआन, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली आदि नेताओं से भी मुलाकात की.प्रधानमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम काफी व्यस्तता वाला था क्योंकि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में चार सत्रों को संबोधित किया और विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं. गुरुवार रात दुबई पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से अनौपचारिक संवाद भी किया था.

भारत करेगा COP33 की मेजबानी

बता दें कि वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी देर रात दुबई से भारत लौट आए. COP28 में पीएम मोदी ने कई देशों के नेताओं के मुलाकात की. दुबई में हुए COP28 सम्मेलन में पीएम मोदी ने 2028 में भारत में COP33 की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है.

क्लाइमेंट पर पीएम मोदी का विजन

COP28 के ही ग्रीन क्रेडिट्स प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह हम अपने हेल्थ कार्ड के बारे में सोचते हैं, उसी तरह हमको पर्यावरण के बारे में भी सोचना चाहिए. हमें ये भी सोचना चाहिए कि हमारी तरह धरती के हेल्थ कार्ड में भी पॉजिटिव पॉइंट्स जुड़ें. मेरे हिसाब से यही ग्रीन क्रेडिट है. पीएम मोदी ने अमीर देशों पर भी निशाना साधा.बिना किसी का नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि सदियों पहले चंद देशों के किए की कीमत पूरी दुनिया को चुकानी पड़ रही है. जो भी देश ज्यादा कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें क्लाइमेट चेंज का सामना करने के लिए विकासशील और गरीब देशों को निस्वार्थ होकर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करनी चाहिए.दुबई में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कॉप-28 को पीएम मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताई और वैश्विक स्तर पर मिलकर काम करने पर जोर दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2030 तक भारत में कार्बन उत्सर्जन में 45 फीसदी की कमी लाने के संकल्प को दोहराया. इसके अलावा पीएम मोदी ने COP33 की मेजबानी भारत को सौंपने का प्रस्ताव भी रखा.

पीएम मोदी के साथ पहले भी दिखी थी मेलोनी की बॉन्डिंग


इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और पीएम नरेंद्र मोदी की कुछ ही महीने के भीतर ये तीसरी मुलाकात है। जॉर्जिया इस साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आई थीं। इस दौरान उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इससे पहले मार्च में मेलोनी 8वें रायसीना डायलॉग 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए वो भारत आई थीं। इस दौरान भी उनकी पीएम मोदी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखी थीं।

COP33 बैठक का प्रस्ताव, जी-20 के बाद पीएम मोदी ने चला दुनिया में छाने का एक और दांव

जॉर्जिया जब भारत आई थीं तो मेलोनी ने जमकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं में उनके सबसे पसंदीदा हैं। भारत दौरे के दौरान भी जॉर्जिया की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी की उन्होंने जिस तरह से तारीफ की थी और दोनों नेताओं के बीच जो बॉन्ड दिखा था, उसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तारीफ की थी।

Back to top button