x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘मर्दानी 3’ : रानी मुखर्जी की तीसरी फिल्म की शूटिंग इन दिन होगी शुरू ,आया बड़ा अपडेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –बीते कुछ वर्षों में रानी मुखर्जी को किसी फिल्म ने अगर सफलता और सुर्खियों में रखा है, तो वह है मर्दानी. इसकी फ्रेंचाइजी की दो फिल्में बन चुकी हैं और दोनों को दर्शकों ने करीब-करीब समान रूप से पसंद किया है. रानी ने हमेशा ही कहा है कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो वह मर्दानी की कहानी को आगे भी बढ़ाना चाहेंगी. ऐसा लगता है कि अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. जूम एंटरटेनमेंट के अनुसार रानी मुखर्जी तीसरी बार सख्त पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. यशराज फिल्म्स मर्दानी 3 को प्रोड्यूस करेगा. इन दिनों स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की चर्चा के बीच इस प्रोडक्शन हाउस की यह एक और बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म होगी.

View this post on Instagram

A post shared by Ranimukherjee chopra🔵 (@ranimukherjeeeofficial)

स्क्रिप्ट है तैयार

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मर्दानी 3 रानी मुखर्जी की अगली फिल्म होगी. रानी अगले साल मर्दानी 3 की शूटिंग शुरू करेंगी. यह उनकी इस साल रिलीज हुई मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के बाद रिलीज होने वाली अगली फिल्म होगी. गोपी पुथ्रान्स मर्दानी 3 की स्क्रिप्ट लिखी है. संभवतः वही इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. खबरों के मुताबिक स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और रानी के पति, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को यह पसंद आई है. बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म की कहानी में सारे कलाकार नए होंगे और उनका पिछली आपराधिक कड़ियों से कोई संबंध नहीं होगा. जल्द ही फिल्म की कास्टिंग शुरू होगी. इस संबंध में काम शुरू हो चुका है.

तब बनती है फिल्म,जब स्क्रिप्ट अच्छी हो

मर्दान 3 के सवाल पर कुछ समय पहले रानी ने कहा थाः मैं एक एक्टर के तौर पर हमेशा मानती हूं कि हम कोई फिल्म इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि वह अच्छी लगती है. हमें एक फिल्म तब करनी होती है, जब स्क्रिप्ट अच्छी हो. जब हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जो बदलाव लाती हो. रानी ने साफ कर दिया था कि वह मर्दानी सीरीज की फिल्में सिर्फ नंबर बढ़ाने के लिए नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा था कि मर्दानी 3 के लिए उन्हें अगर दमदार कहानी नहीं मिल तो हम आगे फिल्म नहीं बनाएंगे. रानी के मुताबिक मर्दानी की कहानी ऐसी होनी चाहिए, जो आज के लोगों से संबंधित हों; लड़कियों को सशक्त बनाती हो. जिससे महिलाएं पूरे दिल से जुड़ सकें. उल्लेखनीय है कि मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी, जिशु सेनगुप्ता, कोमल छाबड़िया और सनी हिंदुजा मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि मर्दानी में रानी मुखर्जी, जिशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन, सानंद वर्मा और अवनीत कौर थे.

महिलाओं से जुड़ने वाली कहानी चाहती थीं रानी

रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी फिल्म के लिए एक ठोस स्क्रिप्ट चाहती हैं। उनके अनुसार, कहानी में कुछ वजन होना चाहिए और इसकी कोई प्रासंगिकता होनी चाहिए। रानी चाहती हैं कि कहानी ऐसी हो, जो दर्शकों खासतौर से महिलाओं से जुड़ सके और उन्हें सशक्त बनाने में योगदान दे। फिल्म दर्शकों के दिलो-दिमाग पर प्रभाव छोड़ने वाली हो। इस सीरीज की पिछली फिल्मों में भी यही गुण देखा गया था, जिसकी वजह से उन्हें सफलता मिली थी।

2024 में शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ में काम करने के लिए तैयार हैं। वहीं, इस फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए निर्देशक गोपी पुथरन और निर्माता आदित्य चोपड़ा से भी मंजूरी मिल गई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इन दिनों फिल्म के बाकी कलाकारों के चयन को लेकर चर्चा चल रही है। रानी मुखर्जी की इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू होगी।

रानी ने खुद जताई थी इच्छा

बता दें कि रानी मुखर्जी ने भी एक इंटरव्यू में ‘मर्दानी 3’ में काम करने की इच्छा जताई थी। मर्दानी 3 में काम करने को लेकर अभिनेत्री ने कहा था, ‘इस किरदार को मैं फिर से निभाना चाहती हूं, लेकिन सबकुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। अगर कहानी अच्छी मिलती है तो मैं जरूर इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगी।’

फिल्म के विषय पर रानी ने कही थी यह बात

‘मर्दानी 2’ 2019 में आई थी। यह एक सीरियल किलर और रेपिस्ट को पकड़ने की कहानी थी। ‘मर्दानी 3’ के बारे में रानी एक पुराने इंटरव्यू में कह चुकी हैं, “मर्दानी और ‘मर्दानी 2’ दोनों में ही ऐसे मुद्दों को उठाया गया, जिन्हें सबके बीच लाना जरूरी था। ऐसे में ‘मर्दानी 3’ में किसी ऐसे विषय को छेड़ा जाएगा, जिसका कोई मतलब हो। जब तक वो महत्वपूर्ण चीज नहीं मिलती, फिल्म बनाने का कोई फायदा नहीं है।”

दर्शकों को पसंद आया था किरदार

‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी राव नाम की पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। दर्शकों को उनका यह किरदार काफी पसंद आया था। मर्दानी को साल 2014 में रिलीज हुई। साल 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी के अलावा विशाल जेठवा, विक्रम सिंह चौहान, श्रुति बापना, राजेश शर्मा, दीपिका अमीन जैसे कलाकार नजर आए थे।

सेक्स रैकेट पर आधारित थी ‘मर्दानी’

‘मर्दानी’ 2014 में आई थी। इसका निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। फिल्म में रानी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था। इस किरदार उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया था। फिल्म मानव तस्करी और सेक्स रैकेट पर आधारित थी, जिसका शिवानी भंडाफोड़ करती है। अपने पद और ताकत का इस्तेमाल करके वह तस्करी में शामिल लोगों के भी छक्के छुड़ाती है। इस भूमिका में रानी का एक्शन अंदाज नजर आया था।

Back to top button