x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुहाना खान ने आलिया भट्ट को बताया रोल मॉडल पर बुरी तरह हुई ट्रोल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – किंग खान यानी की शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से वह अगले महीने डेब्यू करने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले ही सुहाना सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच सुहाना की फिल्म की प्रमोशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह आलिया भट्टी की जमकर तारीफ कर रही हैं. उन्होंने यहां तक की आलिया भट्ट को अपना रोल मॉडल तक बताया. सुहाना ने आलिया की तारीफ कपड़े को रिपीट करने को लिकर की. उन्होंने कहा- जब आलिया भट्ट कपड़े रिपीट कर सकती है तो हमलोग तो बिल्कुल कर सकते हैं. वह लोगों को इंफ्लूएंस करती हैं. दरअसल, आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी राष्ट्रीय पुरस्कार लेते वक्त पहनी थी. जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की थी.

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस बात पर हुई ट्रोल

पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका के बारे में हाल ही में एक चर्चा में सुहाना खान ने आलिया भट्ट की तारीफ की और कहा कि, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उन्होंने अपनी शादी की साड़ी को रिपीट की, नए कपड़े न लेकर उन्होंने पर्यावरण के लिए योगदान दिया. सुहाना ने कहा, ‘हाल ही में आलिया ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए फिर से अपनी शादी की साड़ी पहनी थी और मुझे लगता है कि, वह लोगों को इंफ्लूएंस करती हैं, मुझे लगता है कि यह अविश्वसनीय और एक बहुत जरूरी मैसेज था.’ इस बात पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आलिया भट्ट अपनी शादी की साड़ी दोबारा पहन सकती हैं, तो हम भी किसी पार्टी के लिए एक आउटफिट दोबारा पहन सकते हैं.’

फैंस ऐसे दिए कमेंट

एक ने लिखा- ‘वाह अमीरों के स्ट्रगल कितने अजीब हैं. ये सस्टेनेबिलिटी के लिए कपड़े रिपीट करते हैं. पर्यावरण को बचाने का कितना गजब आइडिया है.’ एक और ने कहा- ‘हमारे यहां तो एक जनरेशन से दूसरी को कपड़े पास होते हैं. अगर इन्होंने कपड़े रिपीट नहीं किए तो लगता है दुनिया ही खत्म हो जाएगी.’ एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, अनन्या पांडे का संघर्ष तो कुछ नहीं है. इस पप्पा की परी के आगे..उफ्फ प्रभु ऐसा संघर्ष सबको दें.एक ने लिखा, क्या मुझे इस बदलाव का रोल मॉडल माना जा सकता है, क्योंकि मैं अपने कपड़े दूसरी बार नहीं, बल्कि सालों तक दोहराता हूं.

Back to top button