नई दिल्लीः टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने जीवन में एक नई पारी की शुरुआत की है. बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में मुकेश टीम इंडिया का हिस्सा हैं. पहले दो मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि, उन्होंने शादी के चलते BCCI से छुट्टी की रिक्वेस्ट की, जिसके लिए बोर्ड ने अप्रूवल भी दे दिया. मुकेश ने गोरखपुर में दिव्या सिंह संग सात फेरे लिए. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
विवाह के बंधन में बंधे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शादी कर ली है।इसी साल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मंगलवार की देर रात गोरखपुर में दिव्या सिंह संग सात फेरे लिए. दिव्या बिहार के छपरा की रहने वाली हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से छुट्टी लेने के बाद गोरखपुर में दिव्या सिंह संग सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं और फैंस मुकेश को लगातार बधाई दे रहे हैं। मुकेश को बीसीसीआई ने छुट्टी दी थी। वह चौथे टी20 मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा।
गोरखपुर के एक रिसॉर्ट में लिए सात फेरे
परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि मुकेश कुमार की बारात शाम तीन बजे बिहार के गोपालगंज में मौजूद घर से निकली थी. शाम को बारात गोरखपुर पहुंची. इसके बाद घोड़ी पर चढ़कर नाचते-गाते मुकेश बारात लेकर रिसॉर्ट पहुंचे. इसके बाद शादी की सारी रश्में हुईं.गोरखपुर के एक रिसॉर्ट में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे विवाह बंधन में बंध गए. दिव्या और मुकेश ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लिए लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए.
गोरखपुर में हुई शादी, चार दिसंबर को बहू भोज
चार दिसंबर को गांव में ही बहू भोज का आयोजन होगा। दिव्या सारण के बनियापुर प्रखंड के बेरुई गांव निवासी सीआरपीएफ में एसआइ रहे सुरेश सिंह की एकलौती बेटी हैं। वे दो माह पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। दिव्या स्नातक हैं, बनियापुर स्थित डीएवी स्कूल में शिक्षिका थीं। शादी तय होने के बाद नौकरी छोड़ दी है।
मुकेश कुमार शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया सिरीज से छुट्टी लेकर पहुंचे
मुकेश कुमार शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया सिरीज से छुट्टी लेकर पहुंचे थे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. मुकेश सीरीज के चौथे मैच में रायपुर में टीम से जुड़ेंगे.मुकेश के दोस्तों ने बताया कि शादी में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी शामिल होने गोरखपुर पहुंचे हैं। शादी के पहले सगाई व हल्दी की रस्म का सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। सगाई गत अप्रैल माह में गोपालगंज में हुई थी। हल्दी एक दिन पहले हुआ है।
मुकेश ने फरवरी में की थी सगाई
मुकेश की पत्नी दिव्या सिंह बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं। इस साल फरवरी में दोनों ने सगाई की थी। शादी के बाद मुकेश अपने गांव बेरुई में चार दिसंबर को एक रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुकेश की बारात मंगलवार शाम तीन बजे के करीब बिहार के गोपालगंज से निकली थी। छह बजे बारात गोरखपुर के गुलरिहा पहुंची। यहां बारात का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी नाचते-गाते होटल पहुंचे और वहां शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हल्दी की रस्म का वीडियो आया सामने
मुकेश कुमार की शादी से पहले हल्दी की रस्म का वीडियो भी सामने आ गया है। शादी के पूर्व हल्दी रस्म के दौरान होने वाले गीत पर क्रिकेटर मुकेश कुमार व उनकी होने वाली पत्नी दिव्या का डांस करते हुए वीडियो भी उनके कुछ दोस्तों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया है।
क्रिकेटर मुकेश कुमार का सफर
मुकेश कुमार को पिछले साल ही आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हुआ। श्रीलंका के बीच में घरेलू टी 20 श्रृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर दो विकेट लिए और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। बिहार में गोपालगंज के क्रिकेटर मुकेश कुमार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। गोपालगंज के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले काशीनाथ सिंह व मालती देवी के बेटे मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे। मुकेश तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनके सभी भाई-बहनों की शादी हो चुकी है। मुकेश के एक भाई किसान हैं। वहीं, एक भाई कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
मुकेश कुमार ने बंगाल के लिए अंडर-19 क्रिकेट में किया था डेब्यू
मुकेश कुमार बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने बंगाल के लिए अंडर-19 क्रिकेट में डेब्यू किया था। लंबे समय तक रणजी खेलने के बाद मुकेश को 2022 में भारत ए की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का अवसर मिला। उन्होंने 36 रन पर पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में चुना गया। मुकेश ने इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 में डेब्यू किया है। वह एक टेस्ट में दो विकेट, तीन वनडे में चार विकेट और सात टी20 में चार विकेट ले चुके हैं। कड़ी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार ने क्रिकेट खेल व गांव की गलियों से होते-होते आज नेशनल स्तर के खिलाड़ी बन चुके हैं।