Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की रस्में शुरू,देखें तस्वीर

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) आज यानी 29 नवंबर को लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कुछ दिनों पहले कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में रणदीप और लिन ने वेडिंग वेन्यू से लेकर वेडिंग डेट तक बताई थी. उसी समय से ‘महाभारत’ के अर्जुन और चित्रांगदा की शादी की खूब चर्चा हो रही है. आइये बताते हैं कि आखिर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी का ‘महाभारत’ से क्या कनेक्शन है.

रणदीप और लिन आज लेंगे सात फेरे


बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा 47 की उम्र में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रणदीप और लिन दोनों ही मणिपुर के इंफाल में सात फेरे लेने वाले हैं। अब वहां से रणदीप और लिन की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो दोनों मंडप पर कुछ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों शादी की रस्में करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘महाभारत’ से कपल की वेडिंग का खास कनेक्शन

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा और मणिपुर की लिन लैशराम ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘महाभारत की तर्ज पर जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी. वहीं पर हम भी दोस्तों और परिवार के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं. हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी. इसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा. हम इस जर्नी के लिए तैयार हैं. हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम ताउम्र ऋणी और आभारी रहेंगे. लिन और रणदीप.’

क्यों हो रही है अर्जुन-चित्रांगदा की शादी की चर्चा?


अब आपको बताते हैं कि रणदीप और लिन की शादी का महाभारत से कनेक्शन है. पौराणिक प्रेम कथाओं में अर्जुन और चित्रांगदा के बीच प्रेम संबंध और शादी काफी चर्चा में रही है. इंद्रप्रस्थ में युधिष्ठिर का राज्याभिषेक होने के बाद अर्जुन कई राज्यों की यात्रा पर निकले थे. उनका मकसद सभी राज्यों से अपनी मित्रता स्थापित करना था.
इस कड़ी में वह पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पहुंचते हैं. वहां उनकी राजकुमारी चित्रांगदा से मुलाकात होती है. चित्रांगदा राजा चित्रवाहन की बेटी थीं. अर्जुन चित्रांगदा को देखते हुए मोहित हो गए थे और उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद राजा चित्रवाहन की मर्जी से अर्जुन और चित्रांगदा की शादी हो जाती है. इसी तर्ज पर रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने भी मणिपुर में शादी करने का फैसला किया है.

रणदीप ने कहा- ये पूर्व और पश्चिम का मिलन है


आगे बातचीत के दौरान रणदीप ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वह कोई गलती नहीं करेंगे। रणदीप और लिन लंबे समय से मणिपुरी संस्कृति के बारे में बातें भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैं हम दोनों के सुखद भविष्य, ढेर सारे बच्चों और ढेर सारी खुशियों के लिए प्रार्थना करता हूं। जी हां, यहां पूर्व पश्चिम से मिल रहा है। यह एक पारंपरिक या सांस्कृतिक आदान-प्रदान की तरह है।’इस बीच, इस कपल को अपनी शादी से पहले इंफाल में इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री गोविंद जी मंदिर में जाते भी देखा गया।

रणदीप-लिन आज सात फेरे लेकर बन जाएंगे पति-पत्नी

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) के प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं. कई फोटोज़ सामने आई हैं, जिसमें कपल अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ नजर आ रहा है. आज रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे. दोनों की उम्र में 10 साल का फासला बताया जा रहा है. शादी के बाद कपल मुंबई में अपने करीबियों और दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा

पारंपरिक अंदाज में दिखा कपल

बता देंं कि रणदीप हुडा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम अपनी शादी के लिए इंफाल में हैं। यह जोड़ा आज मैतेई रीति-रिवाज से शादी कर रहा है। विवाह स्थल से रणदीप की पहली झलक सामने आ गई है। सफेद रंग की ड्रेस पहने अभिनेता एक आदर्श मणिपुरी दूल्हे के रूप में दिखे। तस्वीरों और वीडियो में वे अपने परिवार और रिश्तेदारों से घिरे नजर आए। शादी समारोह के एक अन्य वीडियो और तस्वीरों में लिन को पारंपरिक मणिपुरी दुल्हन के रूप में तैयार हुए देखा जा सकता है।

रणदीप ने लिन से ऐसे हुई पहली मुलाकात

इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने लिन से हुई पहली मुलाकात के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों काफी समय से दोस्त हैं। हमारी मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी। हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी और इसलिए अब हम इस दोस्ती को शादी में बदलना चाहते हैं।’ रणदीप की होने वाली वाइफ लिन ने बताया कि वे पहली बार रणदीप से नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटले’ के दरमियान मिली थीं। उस समय रणदीप उनके सीनियर थे।

कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हनिया?

लिन मणिपुर की रहने वाली हैं। वो एक मॉडल और एक्टर हैं। लिन भी रणदीप की तरह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और कई सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। लिन ने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद लिन बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जैसे प्रियंका चोपड़ा की ‘मैरी कॉम’ और करीना कपूर की ‘जाने जान’ में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ-साथ लिन लैशराम ज्वेलरी ब्रांड – शामू सना की फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे रणदीप और लिन

बता दें कि इंफाल में हो रही रणदीप और लिन की शादी में फैमिली और बहुत क्लोज फ्रेंड्स ही शिरकत करेंगे. इसके बाद कपल ने मुंबई में रिस्पेशन पार्टी देने की प्लानिंग की है. गौरतलब है कि रणदीप और लिन में 10 साल का उम्र का फासला है.

‘वीर सावरकर’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे रणदीप

वर्कफ्रंट पर रणदीप की अगली फिल्म ‘वीर सावरकर’ है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे। इसके जरिए रणदीप बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करने वाले हैं।वहीं लिन अब तक ओम शांति ओम, मैरी कॉम और रंगून जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वे हाल ही में रिलीज हुई करीना कपूर की डिजिटल डेब्यू फिल्म ‘जाने जां’ में भी नजर आई थीं।

Back to top button