Close
भारत

एनआईटी श्रीनगर के छात्र पर ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज

मुंबई – सोशल मीडिया पर पोस्ट से कश्मीर के कॉलेजों में तनाव हो गया है. आरोप है कि वहां पढ़ने वाले एक हिंदू छात्र ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान से जोड़कर ट्रेंड करवाया गया। इस घटना के बाद NIT श्रीनगर के बाहर भारी भीड़ जुट गई और प्रदर्शनकारियों ने ‘लब्बैक या रसूल अल्लाह’ के नारे लगाए। इसके साथ ही वीडियो शेयर करने वाले छात्र को फांसी देने की मांग की गई।

एनआईटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन

उन्हें मंगलवार शाम सूचना मिली कि कुछ छात्र एनआईटी कैंपस में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पता चला कि एक छात्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है- क्लिप उसकी अपनी नहीं थी और इसके बजाय किसी यूट्यूबर द्वारा पोस्ट की गई थी। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस अधिकारी ने कहा, रजिस्ट्रार ने तत्काल हस्तक्षेप किया। हमें रजिस्ट्रार से एक विज्ञप्ति मिली, जिसमें कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया। मामला दर्ज कर लिया है। जांच चल रही है।

हिंदू छात्र पर लगाया गया आरोप

NIT श्रीनगर की वेबसाइट का होमपेज हैक हो गया है। दूसरी बात यह भी ध्यान देने लायक है कि वेबसाइट पर अन्य पेज खुल रहे हैं, लेकिन ये समस्या होमपेज पर ही है। वेबसाइट हैक होने के इस मामले पर ऑपइंडिया ने संस्थान को मेल कर जानकारी माँगी है। उनका रिप्लाई अभी तक नहीं आया है।NIT श्रीनगर अभी चर्चा में है, क्योंकि वहाँ मुस्लिम भीड़ प्रदर्शन कर रही है। पैगंबर मुहम्मद के कथित अपमान का आरोप एक हिंदू छात्र पर लगाया गया है। उक्त छात्र के खिलाफ पुलिस ने मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए FIR भी दर्ज कर ली है। नीग्रीन पुलिस थाने में ये मामला दर्ज किया गया है।इस मामले में पुलिस ने आम लोगों को भी सावधान किया है कि वो अफवाहों से बचें। प्रदर्शन में शामिल कट्टर मुस्लिम छात्रों ने आरोपित छात्र को ‘बाहरी’ बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। ‘लब्बैक या रसूल अल्लाह’ के नारे लगाते हुए कट्टरपंथी भीड़ ने प्रदर्शन किया।

सोशल मीडिया पर भिड़े लोग

इस विवादित मामले पर वीडियो शेयर करने वाले छात्र के फेवर और विरोध में सोशल मीडिया पर लोग आपस में भिड़े हुए हैं। छात्र के समर्थकों का दावा है कि स्टूडेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमास लीडर के बेटे का छोटा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इस्लाम पर बात कर रहा है। इसी वीडियो को जानबूझकर पैगंबर से जोड़कर ट्रेंड (NIT Srinagar Controversy) करवाकर माहौल बिगाड़ा गया।

Back to top button