x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मेघना गुलजार ने ‘छपाक’ फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी ,दीपिका पादुकोण को लेकर कही ये बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मेघना गुलजार फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिनों में उनकी फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस बीच वो सैम बहादुर के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना रही है। हाल ही में मेघना गुलजार ने एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने फिल्म छपाक और दीपिका पादुकोण के जेएनयू विवाद को लेकर भी बता की।
बॉलीवुड की डिंपल क्वीन के नाम से मशहूर दीपिका पादुकोण ने साल 2020 में मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई। फिल्म को मजबूत समर्थन मिलने के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। अब काफी दिन बात मेघना गुलजार ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

‘छपाक’ का बिगड़ गया था बिजनेस

छपाक साल 2020 में आई थी। जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया था। वहीं, मेघना गुलजार ने इसे डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने से चूक गई थी। छपाक ने महज 35 करोड़ का लाइफ टाइम बिजनेस किया था।

क्या था जेएनयू विवाद ?

दीपिका पादुकोण, जेएनयू के छात्रों को सपोर्ट करने कैंपस पहुंची थीं। CAA (सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट) के समर्थकों ने जेएनयू के कुछ छात्रों की पिटाई कर दी गई थी। इन छात्रों का सपोर्ट करने एक्ट्रेस छपाक की रिलीज से पहले जेएनयू पहुंची थीं। उनकी इसे विजिट पर खूब विवाद हुआ था। फिल्म की रिलीज से चंद दिन पहले ट्विटर पर छपाक को बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी।

मेघना गुलजार ने तोड़ी चुप्पी

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ एक खास फिल्म थी, जो एसिड अटैक जैसे मुद्दे पर आधारित थी. इस फिल्म में लीड भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई थी और इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दीपिका ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की विजिट की थी. तब ​CAA-NRC प्रोटेस्ट चल रहा था और ऐसे में दीपिका के वहां जाने से बवाल खड़ा हो गया था. इसे लेकर मेघना ने हाल ही चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘हां, बिलकुल इस विजिट के कारण फिल्म में एक डेंट आ गया था क्योंकि इसके बाद से एसिड अटैक की जगह मुद्दा भटक कर कहीं और चला गया था.​ निश्चित तौर पर इससे फिल्म को फर्क पड़ा और इसे झूठलाया नहीं जा सकता.’

फिल्म ‘छपाक’

बता दें कि फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी अहम भूमिका में थे. फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित थी. दीपिका ने फिल्म में मालती का किरदार निभाया था जो एसिड अटैक की परेशानियों से झूझती है. फिल्म का सब्जेक्ट बेहद खास था लेकिन यह दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी थी. 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 55 करोड़ कमा सकी थी.

मेघना गुलजार वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो मेघना अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं , जो सैम मानेकशॉ के चार दशकों से अधिक के शानदार करियर को स्क्रीन पर बेहतरीन ढंग से दिखाई जाएगी। फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Back to top button