x
बिजनेस

मुकेश अंबानी की रिलायंस को मिला 20 हजार करोड़ का दिवाली गिफ्ट,बनाया नया रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 20 हजार करोड़ का दिवाली गिफ्ट मिला है.कंपनी ने बिक्री मूल्य पर 10 साल के बांड बेचे हैं। रिलायंस ने अपना 10 साल का बॉन्ड 7.79 की ब्याज दर पर बेचा है, जिससे कंपनी को 20,000 करोड़ रुपये का बंपर दिवाली तोहफा मिला है। रिलायंस लिमिटेड कंपनी ने शेयर बाजार में इसकी जानकारी दी है.

रिलायंस को मिला सबसे बड़ा गिफ्ट

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को दिवाली के मौके पर अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट मिला है. यह गिफ्ट कुछ करोड़ रुपए का नहीं बल्कि 20 हजार करोड़ रुपए का है. वास्तव में रिलायंस ने बॉन्ड जारी कर ये 20 हजार करोड़ रुपए जुटाए हैं. इस बॉन्ड के बदले रिलायंस निवेशकों को सरकार से ज्यादा देगी. वैसे आज कंपनी के शेयर फ्लैट बंद हुए हैं. बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 2314.30 रुपए पर कारोबार कर रहे थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस ने किस तरह के बॉन्ड जारी किए हैं.

रिलायंस को 20 हजार करोड़ का तोहफा

रिलायंस कंपनी ने कहा कि कंपनी ने सोमवार को निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 20,00,000 सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी किए। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 7.79 फीसदी ब्याज पर बॉन्ड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह किसी गैर-वित्तीय भारतीय कंपनी द्वारा जारी किया गया सबसे बड़ा बांड इश्यू है। ब्याज दर सरकार की उधारी लागत से 0.4 प्रतिशत अधिक है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि रिलायंस कंपनी के 10 साल के बॉन्ड 7.79 फीसदी ब्याज पर बेचे गए हैं.

रिलायंस ने बॉन्ड से जुटाए 20 हजार करोड़ रुपए

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बॉन्ड जारी कर 7.79 फीसदी ब्याज पर 20,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं. किसी गैर-वित्तीय भारतीय कंपनी का यह सबसे बड़ा बॉन्ड इश्यू है. कूपन यानी ब्याज दर सरकार की लेंडिंग कॉस्ट से 0.4 फीसदी ज्यादा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के 10-साल के बॉन्ड 7.79 प्रतिशत ब्याज पर बेचे गए. कंपनी ने कहा कि कंपनी ने आज निजी नियोजन आधार पर जारी किए गए 1,00,000 रुपए फेस वैल्यू के 20,00,000 सुरक्षित, रिडीमेबल, नॉन कंवर्टेबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी किए हैं.

मुकेश अंबानी का अगला आयोजन ?

बांड इश्यू का मूल आकार 10,000 करोड़ रुपये था। ऊंची बोली लगने पर राशि बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का भी विकल्प था. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी के बॉन्ड इश्यू को 27,115 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. बीमा कंपनियों ने इसमें रुचि दिखाई है। इस रकम में से 20 हजार करोड़ रुपये उन्होंने अपने पास रख लिए. रिलायंस की योजना एनसीडी को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करने की है।

रिलायंस के शेयर हुए सपाट

शेयर बाजार में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस के शेयर सपाट बंद हुए। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस के शेयर 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 2314.30 रुपये पर बंद हुए। आज रिलायंस कंपनी के शेयर 2308 रुपये पर खुले और कारोबारी सत्र के दौरान 2317 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचे। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,635.17 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप रु. 15,65,781.62 करोड़।

Back to top button