x
बिजनेस

आम आदमी को बड़ा झटका! हिंदुस्तान यूनिलीवर ने महंगे किए रोजमर्रा के सामान, LUX साबुन से लेकर कई सामानों के बढ़ाये दाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पेट्रोल-डीजल और गैस के बाद अब रोजमर्रा की सामान भी महंगा हो गया है। खाद्य तेल, दूध, ब्रेड के महंगे होने बाद अब साबुन, डिटर्जेंट महंगे हो गए है। देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी एचयूएल ने व्हील पाउडर के दाम 3.5 फीसदी तक बढ़ा दिए है। लक्स साबुन की कीमत में 8 से 12 फीसदी तक का इजाफा किया गया है।

वहीं, डिटर्जेंट, साबुन के दाम 14 फीसदी तक बढ़ गए है। जानकारों का कहना है कि ईंधन महंगा होने से कंपनियों की लागत बढ़ गई है। इसीलिए कंपनियां दाम बढ़ा रही है। बता दें कि लक्स. लक्स साबुन ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एक लोकप्रिय ब्रांड है। लक्स साबुन, कंपनी के उन प्रोडक्ट्स में से है जिसे भारत के लगभग सभी घरों में इस्तेमाल किया जाता है।

क्या-क्या हुआ महंगा –
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हील पाउडर के दाम 3.5 फीसदी बढ़े है। ऐसे में आधे किलोग्राम (500 Kg) वाले पैक पर दाम 1-2 तक बढ़ जाएंगे।

– सर्फ एक्सेल (Surf Excel Easy wash Variant) 1 किलोग्राम के पैकेट के दाम 100 रुपये से बढ़कर 114 रुपये हो जाएंगे।

– रिन (Rin) : 1 किलोग्राम पैकेट के दाम 77 रुपये से बढ़कर 82 रुपये हो जाएंगे. आधा किलोग्राम (500 Kg) के दाम 37 रुपये से बढ़कर 40 रुपये हो जाएंगे।

– लक्स साबुन (Lux Soap) के दाम 12 फीसदी तक बढ़ जाएंगे।

– लाइफ ब्वॉय साबुन (lifebuoy Sabun) के दाम 8 फीसदी तक बढ़ जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 2061 फीसदी हो गया। वहीं, कंपनी का आमदनी 13 फीसदी बढ़कर 11915 करोड़ रुपये रही।

Back to top button