x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023: रचिन रविंद्र ने डेब्यू वर्ल्ड कप में किया ये कारनामा ,बड़े बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से नई इबारत लिख दी है. वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू सीज़न में रचिन रवींद्र ने बड़े कारनामे को अंजाम दे दिया. दअरसल न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट के डेब्य सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 2019 के वनडे विश्व कप में डेब्यू करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

वर्ल्ड कप के संस्करण में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बने

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में इतिहास रच दिया है। वह किसी वर्ल्ड कप के संस्करण में डेब्यू करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं।रचिन रविंद्र ने इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ मैच में दो बड़े रिकॉर्ड्स धराशायी किए। पहला ये कि वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन रचिन के नाम दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्विंटन डि कॉक को पछाड़ा। वहीं, 25 साल की उम्र में रचिन रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर का कई सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से।

जॉनी बेयरस्टो का तोडा रिकॉर्ड

इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में, जो उनका डेब्यू सीज़न था, 532 रन स्कोर किए थे. वहीं रचिन ने इस आंकड़े को पार करते हुए 9 लीग मैचों की 9 पारियों में 70.62 के शानदार औसत और 108.45 के स्ट्राइक रेट से 565 रन बना लिए हैं. रचिन ने ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने 34 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. रचिन 565 रनों के साथ टूर्नामेट में फिलहाल सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ हैं. ये आंकड़ा छूने में रचिन के बल्ले से कुल 4 शतक निकले हैं.

सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा

23 वर्षीय रचिन रवींद्र ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के भी खास रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. दरअसल, 25 साल की उम्र से पहले वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रचिन अव्वल नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 1996 के वनडे विश्व कप के एडीशन में 25 साल की उम्र से पहले 523 रन स्कोर किए थे. अब 23 वर्षीय रचिन ने 2023 के टूर्नामेंट की 9 पारियों में 565 रन स्कोर कर लिए हैं. रचिन ने टूर्नामेंट से अपने शानदार प्रदर्शन से भी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

रचिन रविंद्र ने World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन के मामले में क्विंटन डि कॉक को पछाड़ा

बता दें कि इस विश्व कप में रचिन रविंद्र ने शानदार बैटिंग की और इस मैच से पहले वह न्यूजीलैंड के लिए कुल 3 शतक लगा चुके हैं। इस विश्व कप में रचिन रविंद्र सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भले ही पीछे हो, लेकिन वह मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्विटंन डिकॉक से आगे निकल गए हैं।

25 साल की उम्र से पहले एक विश्व कप सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

551*रन – रचिन रविंद्र (2023)

523 रन – सचिन तेंदुलकर (1996)

474 रन – बाबर आजजम (2019)

372 रन – एबी डिविलियर्स (2007)

Back to top button