x
खेल

ICC Champions Trophy 2025: विश्व कप से तय होगी चैंपियंस ट्रॉफी क्वॉलिफिकेशन,एक हार इस टीम को कर देगी बाहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च के महीने में पाकिस्तान में खेली जाएगी। फिलहाल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की टॉप-8 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। एक बड़ी टीम पर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में बचे उसके दो मैच काफी अहम रहने वाले हैं। अब एक हार इस इस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की रेस से बाहर कर सकती है।

क्या है क्वॉलिफिकेशन के लिए नियम

उन्‍होंने बताया कि कई बोर्ड इस बात से अनजान थे कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का क्‍वॉलिफिकेशन इस टूर्नामेंट में दांव पर है। इसका मतलब है कि वेस्‍टइंडीज, जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड जैसी टीमों को अब इस टूर्नामेंट में क्‍वॉलिफाइ करने का मौका नहीं मिलेगा, क्‍योंकि ये सभी देश 2023 वनडे विश्‍व कप में जगह नहीं बना पाए थे। बता दें कि टॉप-7 का मतलब यह है कि संभव है कि इंग्लैंड भी टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाए, क्योंकि वह फिलहाल 6 में से 5 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

इस टीम पर मंडरा रहा उलटफेर का खतरा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक 6 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में अब वर्ल्ड कप में खेल रही बाकी 4 टीमों में से 2 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टीम में इंग्लैंड का नाम भी शामिल है। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन इस बार सबसे खराब रहा है। उनसे 7 में से केवल 1 मैच ही जीता है। उसे अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है तो बाकी बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अगर वह एक भी मैच हारती है तो उसके लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

इंग्लैंड को दोनों मैचों में जीत जरूरी

इंग्लैंड टीम के अब महज दो मुकाबले बाकी है. अगर वह इन दोनों मुकाबलों को अच्छे अंतर से जीत लेती है तो उसकी चैंपियंस ट्रॉफी बर्थ पक्की हो जाएगी लेकिन अगर वह करीबी अंतर से यह मुकाबले जीतती है तो उसे दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स में से कोई दो टीमें या तो अपना आखिरी मुकाबले हार जाए या जीतने की स्थिति में उनका नेट रन रेट इंग्लैंड से कम हो.

नीदरलैंड्स के खिलाफ अगला मैच

इंग्लैंड की टीम बुधवार को जब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने की चुनौती होगी। वर्ल्ड कप में फिलहाल नीदरलैंड्स की स्थिति उससे थोड़ी बेहतर है। दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। हालांकि दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दौड़ में बनी हुईं हैं। नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप 2023 में पहले भी उलटफेर कर चुकी है। ऐसे में उसकी नजर एक और उलटफेर करके चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचने पर रहेगी।

अभी तक इन टीमों ने किया क्वालीफाई

मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। बता दें अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रहा है और पाकिस्तान को होस्ट नेशन होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिल गई है। पाकिस्तान के अलावा 7 और देशों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है।

कई बड़ी टीमें पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी हैं

आईसीसी के प्रवक्‍ता के अनुसार, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का क्‍वॉलीफिकेशन सिस्‍टम आईसीसी बोर्ड ने 2021 में अप्रूव किया था, जब 2024-31 के चक्र में टूर्नामेंट को 8 टीमों का दोबारा करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, इस बदलाव से कई बोर्ड उस सयम चौंक गए, जब वह विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ ही नहीं कर पाए। इसमें वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, केन्या, आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमें शामिल हैं।

आज हारे तो चैंपियंस ट्रॉफी खेलना बेहद मुश्किल

वहीं, अगर इंग्लैंड अपने इन आखिरी बचे दो मैचों में से एक भी हार जाती है तो उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी का क्वालिफिकेशन बेहद मुश्किल हो जाएगा. खासकर अगर वह नीदरलैंड्स से आज होने वाला मुकाबला गंवा देती है तो उसके लिए संकट की स्थिति खड़ी हो जाएगी. ऐसी स्थिति में उसे बांग्लादेश, श्रीलंका दोनों टीमों के आखिरी मैचों में हारने की दुआ करनी होगी. इसके साथ उसे यह भी दुआ करनी होगी कि इन दोनों टीमों का नेट रन रेट उससे कम रहे. कुल मिलाकर इंग्लैंड के लिए आज के मैच में जीत बेहद जरूरी है. आज हारने से उसके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी.

कितने मैच और क्या होगा फॉर्मेट -चैंपियंस ट्रॉफी

मीडिया बयान में आईसीसी ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी आठ टीमों की होगी और जिसमें चार-चार टीम के दो ग्रुप होंगे, इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। कुल 15 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। बता दें कि 2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ में रही टीमों ने क्‍वॉलिफाइ किया था।

Back to top button