x
खेल

वर्ल्ड कप के बाद कोहली-रोहित होंगे टीम से बाहर, इस खिलाडी को टीम की मिलेंगी कमान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टी-20 सीरीज खेली जानी है. पांच मैचों की सीरीज आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए परीक्षा के तौर पर साबित होगी. सीरीज में टीम इंडिया के अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. या फिर यू कहें की एक नयी टीम जिसमें लगभग युवा खिलाड़ी देखने को मिलने वाले है. इस दैरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया जा सकता है. रेस्ट में सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का शामिल होने भी तय है.टीम की कमान एक बार फिर हार्दिक पांड्या के हाथ में दी जा सकती थी लेकिन फिलहाल खिलाड़ी के चोटिल होने के चलते कुछ भी कहना मुश्किल होगा ऐसे में विकल्प के तौर पर बात करें तो रितुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है.

संजू को मिल सकता है मौका

संजू सैमसन को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. यशस्वी जयसवाल टीम में बतौर ओपनर शामिल किये जा सकते है. मीडिल आर्डर की बात करें तो राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा टीम का हिस्सा बन सकते है. जबकि नीचले क्रम में रिंकू सिंह, शिवम दुबे खेलते नजर आयेंगे. इसके अलावा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल टीम की जर्सी में देखने को मिल सकते है.

संजू का बल्ला क्वार्टर फाइनल में रहा खामोश

भारतीय चयनकर्ता इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में केरल की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन का बल्ला क्वार्टर फाइनल में कुछ खास कमाल नहीं कर सका. उन्होंने 8 मैचों में दो हाफ सेंचुरी जड़े. असम के खिलाफ अंतिम 8 मुकाबले में वह गोल्डन डक पर आउट हुए. उस समैच में संजू ने पहली बॉल पर ही बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. संजू के सस्ते में आउट होने से केरल की बल्लेबाजी बिखर गई और टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चयनकर्ता टीम सेलेक्शन के समय संजू के इस प्रदर्शन को नहीं देखेंगे.

ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान

संजू सैमसन को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वह फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं. सीनियर प्लेयर्स को इस सीरीज में आराम देने के बाद संजू नंबर 4 पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं. युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल में चीन में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी,जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

Back to top button