x
खेलवर्ल्ड कप 2023

क्या सेमीफाइनल मुकाबला में होंगी भारत और पाकिस्तान की भिडत ,जानिए समीकरण


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को शानदार खेल दिखाते हुए वनडे वर्ल्ड कप में अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा है. पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी इस टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने ये पक्का कर लिया है कि वह लीग स्टेज का अंत पहले स्थान पर रहते हुए करेगा. साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है, लेकिन बाकी दो टीमों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. ऐसे में सभी के मन में सवाल होगा कि सेमीफाइनल में भारत का सामना किससे होगा.

भारत के आठ मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक

भारत के आठ मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हैं. कोई और टीम उसके बराबर नहीं आ सकती है इसलिए टीम इंडिया नंबर-1 बनी रहेगी. अभी भारत को अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. साउथ अफ्रीका के आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक हैं. उसका अभी एक मैच अफगानिस्तान से बचा है और इसमें ये टीम जीत हासिल कर लेती हो तो दूसरा स्थान लगभग पक्का हो जाएगा.

इन टीमों से हो सकता है मुकाबला

तीसरे नंबर पर इस समय ऑस्ट्रेलिया है जिसके सात मैचों में 10 अंक हैं. इस टीम को अभी दो और मैच खेलने हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अपने दोनों मैच जीत जाती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे स्थान की जंग होगी जिसमें वो टीम जीतेगी जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा. देखा जाए तो ये लगभग तय है कि दूसरे और तीसरे स्थान पर यही दो टीमें रहेंगे. लेकिन टीम इंडिया को दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों से मतलब नहीं है क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबला पहले और चौथे नंबर की टीम में होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच होगा. चौथे नंबर पर इस समय न्यूजीलैंड है, लेकिन यहां पाकिस्तान भी आ सकता है.

न्यूजीलैंड या पाकिस्तान

न्यूजीलैंड इस समय चौथे नंबर पर है. उसके खाते में आठ मैचों में चार जीत और चार हार के बाद आठ अंक हैं. वहीं पाकिस्तान का भी यही हाल है. उसके भी चार मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं,लेकिन बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड को अपना अगला मैच श्रीलंक से खेलना है. वहीं पाकिस्तान को अपना अगला मैच इंग्लैंड से खेलना है. दोनों ही टीमें ये मैच जीत जाती हैं तो फिर चौथे नंबर की रेस में होंगी और फिर मामला नेट रन रेट पर फंसेगा. अभी की स्थिति में तो न्यूजीलैंड का रन रेट बेहतर है. ऐसे में बहुत संभावना है कि न्यूजीलैंड से भारत का सामना सेमीफाइनल में हो सकता है. इसका एक कारण ये भी है कि न्यूजीलैंड को अपना अगला मैच श्रीलंका से खेलना है जो मजबूत स्थिति में नहीं हैं. वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड से खेलना है जो पाकिस्तान को मात देने का दम रखती है.

15 नवंबर को होगा सेमीफाइनल मैच

वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. भारत की इस जीत का मतलब है कि टीम इंडिया लीग स्टेज खत्म होने के बाद भी अंक तालिका में पहले स्थान पर रहेगी. इसका यह भी मतलब है कि भारत टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी. हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि 15 नवंबर को होने वाले इस मैच में भारत के सामने कौन सी टीम होगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के 16 अंक हो गए हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में टॉपर

भारत और दक्षिण अफ्रीका जारी टूर्नामेंट में टेबल टॉपर हैं और दोनों ही टीमें इस मैच से पहले क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर कायम थी. इस मैच का प्वाइंट्स टेबल में कोई खास असर नहीं हुआ. बस टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के अब 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक है. अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट अभी भी +1.376 है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान पांचवें, अफगानिस्तान छठे, श्रीलंका सातवें, नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश नौवें और गत चैंपियन इंग्लैंड आखिरी स्थान पर हैं.

भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच कैसे होगा?

अब सवाल है कि नंबर-4 पर कौनसी टीम रह सकती है. फिलहाल, नंबर-4 पर न्यूज़ीलैंड की टीम मौजूद है, जिनके पास आठ अंक है. पाकिस्तान नंबर-5 पर है, और उनके पास भी आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से काफी कम है, जो उनके लिए एक चिंता का विषय है. वहीं, नंबर-6 पर अफगानिस्तान की टीम मौजूद है, और उनके पास भी 8 अंक उपलब्ध हैं, जबकि उन्हें अभी लीग स्टेज के दो बाकी बचे मैच खेलने हैं. ऐसे में अगर अफगानिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाती है तो फिर तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी.वहीं, अगर अफगानिस्तान दो में एक मैच जीते, या दोनों हार जाए, और न्यूज़ीलैंड की टीम अपनी एकमात्र बचे हुए मैच में श्रीलंका से हार जाए, और पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा दे, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. अगरऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर पाकिस्तान की टीम नंबर-4 पर ही पहुंचेगी, और फिर उनका सेमीफाइनल मैच भारत के खिलाफ होगा.

Back to top button