x
खेलवर्ल्ड कप 2023

IND vs SL: विराट कोहली ने रचाया अनोखा इतिहास ,सचिन का तोडा ये रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही हैं.उन्होंने वनडे में आठवीं बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे किए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने वनडे में सात बार एक कैलेंडर ईयर में हजार रन पूरे किए थे। वहीं, कोहली आठ बार के साथ सचिन से आगे निकल गए हैं। विराट ने मैच में वनडे करियर का 70वां अर्धशतक भी लगाया। विराट कोहली को दिलशान मदुशंका ने निसांका के हाथों कैच कराया। वह 94 गेंद में 11 चौके की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुए।

नया कीर्तिमान किया अपने नाम

वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। वह तूफानी अंदाज में बैटिंग हुए कीर्तिमान भी तोड़ने का कम कर रहे हैं। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी एक कीर्तिमान अपने नाम किया है। वह सचिन को पीछे छोड़ने में सफल रहे हैं।विराट कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 4 हजार रन पूरे हो गए हैं. इसी के साथ विराट ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हालांकि वे वनडे क्रिकेट के 49वें शतक से चूक गए. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और सभी 6 मैच जीते हैं.

सबसे अधिक 10 शतक विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ ही लगाए हैं

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए थे. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 95 रन बनाकर आउट हुए थे. 34 साल के कोहली के वनडे क्रिकेट के 48 शतक की बात करें, तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 शतक लगाए हैं. वहीं लक्ष्य का पीछा करत हुए 27 शतक ठाेके हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए दुनिया का अन्य कोई बैटर 20 शतक तक नहीं पहुंच सका है. विराट ने वनडे में 9 देशों के खिलाफ शतक जड़ा है. सबसे अधिक 10 शतक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही लगाए हैं.

सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली ने छोड़ पीछे

एकदिवसीय क्रिकेट में एक कैलेण्डर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर आते हैं। कोहली ने 8 बार वर्ष में 1000 या उससे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं। महान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है। उनसे आगे अब कोई नहीं है।सचिन ने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे में हजार रन से ज्यादा बनाए थे। वहीं, कोहली ने 2011, 2012, 2014, 2017, 2018, 2019 और अब 2023 में वनडे में हजार रन से ज्यादा बनाए हैं। इस साल कोहली ने अब तक 23 वनडे मैचों में 20 पारियां खेली हैं और 1054 रन बना लिए हैं। इनमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 166 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। संगकारा छह बार हजार रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

संगकारा से इस मामले में आगे निकले कोहली

कोहली ने 50 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 70वां अर्धशतक रहा। वहीं, इस विश्व कप में उनका यह पांचवां 50+ का स्कोर रहा। इस पारी से पहले तक उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 85, अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी। विराट का यह चौथा वनडे विश्व कप है और वह 13 बार 50+ का स्कोर कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 33* पारी खेली हैं। श्रीलंका के खिलाफ 33वीं पारी है। विराट ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।

कोहली ने सचिन तेंदुलकर को गले लगाया

सचिन तेंदुलकर ने 7 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए थे। कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। एशिया में खेलते हुए सबसे तेज 8000 वनडे रनों का रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम कर लिया। इस तरह पारी शुरू करते ही दो रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किये।इससे पहले सचिन तेंदुलकर से बी कोहली ने मुलाक़ात की। वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण कल ही किया गया था। तेंदुलकर से टीम इंडिया की मुलाकत हुई। कोहली उनके पास जाकर गले मिले। इसकी तस्वीर भी काफी ज्यादा वायरल हो गई। गले मिलने के कुछ ही देर बाद कोहली ने तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़कर खुद का नाम वहां स्थापित कर दिया।

कोहली ने खेली 33 पारियां

कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई भी कर डाली। वह फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद कोहली और गिल ने मिलकर मोर्चा सम्भालते हुए दूसरे विकेट के लिए एक शतकीय भागीदारी कर डाली। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रोहित शर्मा को उन्होंने पीछे छोड़ दिया। वह 13 बार ऐसा करने में सफल रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने 21 बार 50 या इससे ज्यादा रन वर्ल्ड कप में बनाये हैं। तेंदुलकर ने 44 पारियां खेली थी। कोहली ने 33 पारियां खेली है।

सचिन ने बनाए हैं 5108 रन

श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सिर्फ 2 ही बैटर 4 हजार से अधिक रन बना सके हैं. सचिन तेंदुलकर ने 116 पारियों में 5108 रन बनाए हैं. 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. यानी 40 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. वहीं काेहली ने 76 पारियों में 4018 रन बनाए हैं. 15 शतक और 18 अर्धशतक लगाया है. यानी 33 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ 5-5, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4, इंग्लैंड-पाकिस्तान के खिलाफ 3-3 जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक लगाया है. कोहली वनडे में अफगानिस्तान, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और यूएई के खिलाफ अब तक शतक नहीं लगा सके हैं.

वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

21 - सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
13 - विराट कोहली (33 पारी)
12 - कुमार संगकारा (35 पारी)
12 - शाकिब अल हसन (35 पारी)
12 - रोहित शर्मा (24 पारी)

शुभमन गिल ने किया कमाल

वहीं, शुभमन गिल ने भी श्रीलंका के खिलाफ 55 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 11वां अर्धशतक रहा। इस कैलेंडर ईयर में यह उनका वनडे में 12वां 50+ का स्कोर रहा, जो कि सबसे ज्यादा है।इनमें पांच शतक (एक दोहरा शतक) और सात अर्धशतक शामिल हैं। इस मामले में वह श्रीलंका के पथुम निसांका और पाकिस्तान के बाबर आजम से आगे निकल गए। शुभमन के 12 50+ के स्कोर में 70, 116, 208, 112, 85, 67*, 58, 121, 74, 104, 53 और 92 रन (इस मैच में) की पारी शामिल है। शुभमन गिल 92 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए। को गले लगाया

Back to top button