x
भारत

बलिया में हुआ दर्दनाक हादसा,ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दम्पति की मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुरा संवरा गांव निवासी वीर बहादुर राम अपनी पत्नी संध्या देवी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक बस को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश में उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही उसके चालक सोनू भारती को हिरासत में ले लिया गया है।

ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दम्पति की मौत

रसड़ा-बलिया मार्ग के अमहर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की शाम में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से युवा दंपति वीर बहादुर राम व उनकी पत्नी संध्या देवी निवासी पंडितपुरा संवरा की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारकर भाग रही पिकअप को बाइक सवार युवकों ने कोटवारी मोड़ के समीप पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर गांव के पास रसड़ा-बलिया राजमार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार वीर बहादुर राम (22) और उसकी पत्नी संध्या देवी (20) की मौत हो गई।

चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश

घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। दोनों का विवाह 11 माह पहले हुआ था। मृतक के पिता जवाहिर राम वृद्ध के साथ-साथ दिव्यांग भी हैं। दंपत्ति की मौत से स्वजनों के साथ-साथ पूरा गांव मर्माहत है।

Back to top button