x
खेलवर्ल्ड कप 2023

NZ vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से दी मात,विश्व कप में न्यूजीलैंड की तीसरी हार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने एक तरफ मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रन से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए। इसके जवाब में कीवी टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।

क्विंटन डिकॉक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम का फैसला तभी गलत हो गया जब, क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। हालांकि, न्यूजीलैंड को पहला विकेट जल्दी मिल गया था। कप्तान टेंबा बावूमा मात्र 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दिखी क्विंटन और रासी वैन डूर डुसेन की क्लासिक बल्लेबाजी।

क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डूर डुसेन की शतकीय पारी

क्विंटन डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप का चौथा शकत जड़ा। डिकॉक ने 116 गेंद पर 114 रन बनाए। इस दौरान 10 चौके और 3 सिक्स लगाए। वहीं, रासी वैन डूर डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन की पारी खेली। इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए। मिलर ने 53 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी को दो विकेट मिले।

केशव महाराज की चली फिरकी

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने बेहद खराब शुरुआत दी। टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कीवी टीम ने 100 रन पर अपने 6 बल्लेबाजों को खो दिया। कॉनवे 2 रन, विल यांग ने 33 रन, रचिन रवींद्र 9 रन, डेरिल मिचेल ने 24 रन बनाए। कप्तान चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली।

टॉप पर पहुंचा साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने चार विकेट लिए। मार्को यान्सन ने तीन विकेट लिए कोएट्जी को दो सफलता मिली। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम 7 मैच में 6 जीतकर 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, न्यूजीलैंड 7 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 71 वनडे मैच खेले गए है। अफ्रीका ने 41 मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली है। 5 मैच का नतीजा नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 29 फरवरी 1992 को खेला गया था। जिसमें कीवी ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। विश्व कप में अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना 8 बार हुआ है। जिनमें छह मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते है।

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड टीम

डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

दक्षिण अफ्रीका टीम

क्विटन डिकॉक, टेम्बा बवूमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगि एनगिडी।

Back to top button