x
खेल

IPL Mega Auction में इन दो स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेगी दिल्ली!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आईपीएल 2022 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस सीजन के लिए क्या नया होना वाला है, इसकी घोषणा हो चुकी है। सभी टीमें बदली हुईं नजर आएंगी। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिनकी इस सीजन के लिए बोली नहीं लग पाएगी। आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. टीम इंडिया के बड़े स्टार रविचंद्रन अश्विन ने इस बीच बड़ा खुलासा किया है.

अपने यूट्यूब चैनल पर एक चर्चा के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगले सीजन के लिए उन्हें रिटेन करेगी. अश्विन ने कहा कि अगर उन्हें रिटेन किया जा रहा होता, तो अभी तक उन्हें पता लग जाता. इतना ही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने संकेत दिए हैं कि श्रेयस अय्यर को भी दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल ही रिटेन करेगी. हालांकि, श्रेयस अय्यर को लेकर पहले भी संकेत मिल रहे थे क्योंकि वह लीडरशिप के रोल में रहना चाहते हैं. श्रेयस अय्यर आईपीएल 2021 से पहले चोटिल हो गए थे, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था. लेकिन जब ब्रेक के बाद श्रेयस अय्यर वापस लौटे, तब भी दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखा.

माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान ऋषभ पंत, ओपनर पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. बता दें कि दिसंबर के आखिरी या जनवरी की शुरुआत में आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल की पॉलिसी के अनुसार, हर टीम कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इनमें अधिकतम तीन खिलाड़ी भारतीय हो सकते हैं, जबकि दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं.

Back to top button