x
बिजनेस

पोस्ट ऑफिस में MSSC Scheme में खाता खुलवाने के लि ए लाइन में लगीं स्मृति ईरानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को संसद मार्ग पर स्थित मुख्य डाकघर में ‘महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र'(Mahila Samman Savings Certificate- MSSC) अकाउंट खुलावाया. उन्‍होंने महिलाओं से इस स्‍कीम का ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा उठाने की अपील की.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) का ऐलान अपने बजट भाषण के दौरान किया था। बता दें कि इस योजना (Mahila Samman Saving Certificate) में निवेश निर्धारित समय तक ही किया जा सकता है। स्मृति ईरानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से खाता खुलवाने के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने सभी महिलाओं और लड़कियों से इस सरकारी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील भी की।

सामान्‍य बचत योजनाओं के मुकाबले महिलाओं और लड़कियों को बेहतर ब्‍याज देने के लिए सरकार ने महिला बचत सम्‍मान प्रमाण पत्र योजना को शुरू किया गया है. इस स्‍कीम में 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. MSSC में 2 साल तक पैसा जमा रखना पड़ता है. दो साल बाद आपको ब्‍याज और मूलधन के साथ पूरी रकम वापस मिल जाती है.

इस योजना में 2 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. अगर सरकार बीच में इसकी ब्‍याज दर को बदल भी दे, तो भी पहले से खुले अकाउंट पर उसका असर नहीं होगा. यानी खाता खुलने की तारीख से जो भी ब्‍याजदर निर्धारित है, वही मैच्‍योरिटी तक लागू रहेगी.यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में खुलवाया जा सकता है. किसी भी उम्र की महिला इसमें निवेश कर सकती है. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं.

दो साल के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की राश‍ि जमा की जा सकती है। योजना के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है। 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाएगा और इसे खाते में जमा किया जाएगा। बता दें कि आपने ज‍िस द‍िन पैसा जमा क‍िया है उस तारीख से दो साल पूरे होने पर जमा मैच्‍योर हो जाएगी।

Back to top button