x
खेलवर्ल्ड कप 2023

ICC Cricket World Cup : नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया, बांग्लादेश क्रिकेट टीम हुई उलटफेर का शिकार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 28वें मुकाबले में बांग्लादेश (NED vs BAN) को 87 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने अपने लो स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया. बांग्लादेश की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है. नीदरलैंड्स की यह बांग्लादेश पर ऐतिहासिक जीत है. क्रिकेट बेशक अनिश्चितताओं का खेल है लेकिन अब बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. इस जीत से नीदरलैंड्स की टीम 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि इंग्लैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर खिसक गई है.

इंग्लैंड से ज्यादा मैच जीत लिए

वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने दूसरा मैच जीत लिया है. टीम ने कोलकाता में बांग्लादेश को 87 रनों से हराया. इससे पहले नीदरलैंड्स ने भी दक्षिण अफ्रीका को हराया था. दूसरी जीत के साथ डच टीम ने टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से ज्यादा मैच जीत लिए हैं. इंग्लैंड अब तक सिर्फ एक मैच जीत सका है और अंक तालिका में 10वें नंबर पर है.

मीक्रेन ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 229 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रन बनाए जबकि पॉल वैन मीकेरेन ने 4 विकेट लिए। मीक्रेन को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

महमुदुल्लाह-मेहदी 100 के पार


70 रन पर 6 विकेट खोने के बाद महमुदुल्लाह और मेहदी हसन ने साझेदारी की, दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. टीम के 108 रन के स्कोर पर मेहदी बैस लीड के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. इसके बाद महमुदुल्लाह भी 20 रन पर कैच आउट हो गए और बांग्लादेश की मैच जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं. उसके 8 विकेट 113 रन पर गिर गए, टीम को यहां से भी 118 रन की जरूरत थी.

स्कॉट एडवडर्स ने सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली


इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 229 रन बनाए. नीदरलैंड्स की ओर से कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने 89 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 68 रन बनाए वहीं वेस्ले वारेसी 41 रन बनाकर आउट हुए. सायब्रेंड इंगलब्रेच ने 35 रन का योगदान दिया वहीं वान वीक ने नाबाद 23 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन ने एक समान 2-2 विकेट चटकाए.

70 रन पर 6 विकेट गंवाए

बांग्लादेश पहले 10 ओवर में 2 विकेट खोने के बाद भी संभल नहीं सका. 45 रन के स्कोर तक टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए. यहां नजमुल हुसैन शान्तो आउट हो गए और टीम ने 25 रन पर 4 और विकेट खो दिए. 70 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

बांग्लादेश का बेहद खराब प्रदर्शन

बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और इसके बाद भी टीम संभल नहीं सकी. ओपनर लिटन दास महज 3 रन बनाकर चलते बने. तंजीद हसन 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी हसन मिराज ने कुछ रन जोड़ने की कोशिश की. लेकिन वे भी 35 रन बनाकर आउट हो गए. नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने कहीं भी विरोधी टीम के लिए मौका नहीं छोड़ा. कप्तान शाकिब अल हसन को 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुशफिकुर रहीम 1 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी हसन 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 38गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. अंत में मुस्तफिजुर रहमान ने 35 गेंदों में 20 रन बनाए. तस्कीन अहमद ने 11 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 42.2 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

नीदरलैंड ने खेली शानदार पारी

नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 68 रन बनाए. इसके अलावा वेजली बारेसी ने 41 रन और सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 35 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। शाकिब अल हसन को एक विकेट मिला.

नीदरलैंड्स के लिए एडवर्ड्स ने खेली अहम पारी

नीदरलैंड्स के लिए कप्तान एडवर्ड्स ने अहम पारी खेली. उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके लगाए. ओपनर विक्रमजीत सिंह 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं मैक्स ओडोड खाता तक नहीं खोल सके. बारेसी ने 41 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. एंगलब्रेट ने 61 गेंदों में 35 रन बनाए. वान बीक 16 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. आर्यन दत्त 9 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह नीदरलैंड्स ने 50 ओवरों में ऑल आउट होने तक 229 रन बनाए.

बारेसी-एकरमैन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी


वाडली बारेसी और कॉलिन एकरमैन के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों ने 68 गेंदों में 59 रन जोड़े. ये साझेदारी बरेसी के विकेट के साथ टूटी. मुस्ताफिजुर रहमान को बारेसी ने आउट किया.

बांग्लादेशी का अच्छा प्रदर्शन

बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवरों में 36 रन देकर विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. मेहदी हसन ने 7 ओवरों में 40 रन देकर विकेट लिए. इस्लाम ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट लिए. तस्कीन अहमद ने 9 ओवरों में 43 रन दिए और 2 विकेट लिए.

Back to top button