x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021 : मुंबई इंडियंस पर कोलकाता की दमदार जीत, लेकिन कप्तान मॉर्गन को हुआ 24 लाख का बड़ा नुकसान!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अबू धाबी – IPL 2021 के सेकंड हाफ में KKR ने दमदार वापसी की। एक के बाद दूसरे जीत से फैंस को उनसे उम्मीद और बढ़ गयी है। साथ ही प्ले ऑफ की रेस में भी KKR शामिल हो गई। 23 सितंबर को अबू धाबी में खेले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात देते हुए KKR ने पॉइंट्स टैली में नंबर फोर की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है।

हालांकि, इन तमाम कामयाबियों के बीच कप्तान ऑएन मॉर्गन (Eoin Morgan) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की पूरी टीम की जेब भी ढीली होती दिखी। कप्तान मॉर्गन के लिए मैच में तो सब ठीक रहा, लेकिन मुंबई इंडियंस पर जो जीत उन्हें मिली, उसके लिए उन्हें मैच के बाद 24 लाख रुपये चुकाने पड़े। मॉर्गन की जेब से तो 24 लाख रुपये निकले ही। इसके अलावा KKR की प्लेइंग इलेवन में जितने खिलाड़ी शामिल थे, उनके भी जेब से कम से कम 6 लाख रुपये कटे हैं।

दरअसल, इसकी वजह है टीम का स्लो ओवर रेट यानी मैच के दौरान धीमी गति से ओवर खत्म करना। अब आप कहेंगे कि इसके एवज में तो 12 लाख रुपये कटते हैं तो फिर KKR के कप्तान को 24 लाख रुपये का नुकसान क्यों हुआ। तो वो इसलिए क्योंकि इस सीजन स्लो ओवर रेट की गलती KKR की टीम ने दूसरी बार की है। वैसे सिर्फ कप्तान साहेब को ही स्लो ओवर रेट का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा बल्कि इसका असर प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी के खिलाड़ियों पर भी हुआ। उन पर कम से कम 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगाया गया।

Back to top button