x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर मोईन अली ने दिया ये बड़ा बयान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर मौजूदा विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर होने का खतरा है और अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली ने कहा है कि टीम जानती है कि उन्हें क्या करना है. पिछले कुछ वर्षों में सफेद गेंद के प्रारूप में इंग्लैंड की सफलता पूरी तरह से आक्रामकता पर आधारित थी और ऑलराउंडर मोईन अली ने मंगलवार को स्वीकार किया कि गत चैंपियन टीम मौजूदा विश्व कप में उस तरह का क्रिकेट खेलने में नाकाम रही है. इंग्लैंड मौजूदा टूर्नामेंट में चार में से तीन मैच हार चुका है और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए उसे आगामी मुकाबले जीतने होंगे.

इंग्लैंड विश्व कप के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से हारा

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद इंग्लैंड गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1996 के चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतर रहा है. इंग्लैंड का कुल रिकॉर्ड एक जीत और तीन हार है. इंग्लैंड विश्व कप के अपने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से भी हारा था.

तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को किया शामिल

इसके अलावा, अब वे चोटिल तेज गेंदबाज रीस टॉपले के बिना मैदान में उतरेंगे, जो टूर्नामेंट में उनके प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से 229 रन की भारी हार के दौरान रीस टॉपले की उंगली टूट गई थी. उनके स्थान पर तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है.

मोईन अली ने कही ये बात

मोईन अली ने कहा, “हम स्पष्ट रूप से परिणाम से निराश हैं और न केवल परिणाम से बल्कि जिस तरह से हमने खेला उससे भी, लेकिन प्रतियोगिता में आपको जितनी जल्दी हो सके आगे बढ़ना होगा. हम जानते हैं हम पहले भी ऐसी मुश्किलों का सामना कर चुके हैं.”ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर ने विश्व कप में एक ही मैच खेला है और उन्होंने कहा कि अभी उनकी भूमिका प्लेइंग-11 में प्रवेश के लिए खुद को तैयार करना है.

निरंतर आक्रामकता की आवश्यकता

मोईन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम 2015 से आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं और हमने ऐसा काफी अच्छी तरह किया है. मुझे लगता है कि क्रिकेट खेलने के उस तरीके की कमी के कारण हमें इस टूर्नामेंट में थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें उस तरह से खेलने की ज़रूरत है लेकिन गेंद को ताबड़तोड़ मारने की जरूरत नहीं है. हमें उस तरह की आक्रामक टीम बनना होगा जो हमें पता है हम बन सकते हैं.’’ हालांकि मोईन ने स्वीकार किया कि हमेशा उस तरह का क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता है क्योंकि इसके लिए निरंतर आक्रामकता की आवश्यकता होती है.

जोस बटलर का अनुभव

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमेशा इतना आसान नहीं होता है. हां, ज्यादातर समय आप चाहते हैं कि खिलाड़ी तेजी से रन बनाए और लंबे समय तक रन बनाए, इससे बाकी लोगों के लिए चीजें आसान हो जाती हैं लेकिन यह हमेशा इस तरह काम नहीं करता है.’’मोईन ने कहा, ‘‘अगर आपके शीर्ष तीन खिलाड़ी रन बनाते हैं तो निश्चित रूप से इससे बाकी खिलाड़ियों की मदद होती है और आप बड़े स्कोर बनाने में सफल होते हैं.’’ मोईन ने तर्क दिया कि उनका और कप्तान जोस बटलर का आईपीएल में खेलने का अनुभव टूर्नामेंट के किसी चरण में इंग्लैंड के लिए अच्छा रहेगा.

Back to top button