मुंबई – दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि अब तक दोनों की शादी की वीडियो सामने नहीं आई थी. लेकिन अब करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण के नए सीजन में दीपिका-रणवीर ने फैंस को वेडिंग वीडियो की झलक दिखा दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इतना ही नहीं तस्वीरों को भी फैंस खूब शेयर कर रहे हैं और जवान एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अब तक कपल ने इसे सबसे छिपाकर रखा था। शादी के क्लिप में दोनों के कई सारे पल कैद हुए, जो फैंस को हंसा और रुला रहे हैं।
कॉफी विद करण सीजन 8
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के पहले एपिसोड की शुरुआत की। कपल की शादी के वीडियो से लेकर जिस तरह से रणवीर और दीपिका ने पूरे शो में एक-दूसरे की तारीफ की, हर एक पल ने लोगों का ध्यान खींचा। ‘कॉफी विद करण 8’ के पहले एपिसोड में पहली बार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ड्रीम वेडिंग का वीडियो चलाया गया। सिर्फ शादी के वीडियो ने ही नहीं बल्कि जिस तरह से रणवीर और दीपिका एक-दूसरे की तारीफ कर रहे थे, उसने सभी का ध्यान खींचा।
पांच साल बाद वेडिंग वीडियो किया रिविल
शादी के लगभग पांच साल बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपना वेडिंग वीडियो जारी किया है. दोनों ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के आठवें सीजन में अपनी शादी की पहली अनसीन फुटेज दिखाई. दोनों इस शो के लेटेस्ट सीजन में बतौर गेस्ट पहले सेलिब्रिटी कपल हैं. इस वीडियो में दोनों की यादगार वेडिंग की खूबसूरत झलक देखने को मिली है. वीडियो में रणवीर बताते हैं कि उन्होंने दीपिका को मालदीव में प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों दीपिका के पेरेंट्स से मिलने के लिए बेंगलुरु गए थे जहां उन्होंने अपनी एंगेजमेंट की खबर उन्हें दी थी. दोनों ने मालदीव में ही सीक्रेट एंगेजमेंट कर ली थी. हालांकि, शुरुआत में दीपिका की मां इस बात से खुश नहीं थीं कि उनकी बेटी ने रणवीर को चुना है लेकिन धीरे-धीरे रणवीर ने उनके दिल में जगह बना ली थी.
दीपिका के पिता ने की रणवीर की तारीफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की शुरुआत वहां से होती है जब रणवीर एंगेजमेंट पार्टी में दीपिका की खूबसूरती निहारते रह जाते हैं. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी ख़ुशी-ख़ुशी कहते हैं कि रणवीर उनकी फैमिली से अलग हैं लेकिन उनकी एनर्जी और क्रेजीनेस ने उनकी चार लोगों की बोरिंग फैमिली में नए रंग भर दिए हैं और उसे हैपनिंग बना दिया है.
वीडियो में दिखी शादी की खूबसूरत झलक
वीडियो में रणवीर के पापा भी ये बताते हैं कि रणवीर फिल्मों में कदम रखने से पहले ही ये कहते थे कि वो एक दिन दीपिका पादुकोण से शादी करेंगे और ये बात सच हो गई. वीडियो में दीपिका और रणवीर की साउथ इंडियन और पंजाबी वेडिंग की खूबसूरत झलक देखने को मिली है.सभी फंक्शन इटली के लेक कोमो में 2018 में हुए थे. वीडियो की एक क्लिप में दिखाया गया है कि जब दीपिका आनंद कारज सेरेमनी के लिए लाल जोड़ा पहन रेडी हो रही थीं तो रणवीर उन्हें बस एक बार देखना चाहते थे. वो कमरे के बंद दरवाजे को खोलने की गुजारिश करते हैं ताकि दीपिका की एक झलक देख पाएं लेकिन दीपिका ऐसा नहीं करने देती हैं और फिर रणवीर उन्हें मंडप में आते हुए ही देखकर मदहोश हो जाते हैं.
2015 दीपिको को किया प्रपोज
दीपिका और रणवीर की शादी की वीडियो की शुरुआत उनकी सगाई की पार्टी से होती है. जिसमें वह दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं. रणवीर सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने मालदीव में 2015 को दीपिका पादुकोण को प्रपोज कर दिया था. इसके बाद सीधा दोनों एक्ट्रेस के परिवार से मिलने बेंगलुरु गए थे. उन्हें फैमली को अपनी सगाई की बात बताई. हालांकि, दीपिका की मां थोड़ी नर्वस थी, लेकिन बाद में रणवीर ने उन्हें भी अपना फैन बना लिया, उसके बाद दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण कहते हैं कि रणवीर उनकी बोरिंग फैमिली में एक्साइटमेंट लेकर आए हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वेडिंग वीडियो में सगाई से लेकर मेहंदी, अनंत कारज और मंडप समेत कई रस्में होती दिख रही है. सोशल मीडिया पर ये वेडिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी का वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद दोनों के फैंस खुशी से बेकरार हुए जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई सारे क्लिप डालकर इसे पोस्ट करना भी शुरू कर दिया है। एक ट्वीट में लिखा है, ‘रात के 12 बज रहे हैं और मैं रो नहीं रहा हूं यार। रणवीर सिंह सचमुच दीपिका पादुकोण की पूजा करते हैं। उनके मन में दीपिका के लिए इतना प्यार है कि यह पागलपन है। #कॉफी विथ करण।’
लोगों को भाई दीपिका-रणवीर की जोड़ी
एक यूजर ने लिखा, ‘भाई जिस तरह से रणवीर दीपिका को देखते हैं, जिस तरह से वह उसे चूम रहे थे और जिस तरह से वह सचमुच दिखा रहे थे कि उन्होंने उनके साथ जीवन भर के लिए जीत हासिल कर ली है।’ एक फैन ने लिखा, ‘हे भगवान, जो मैं देख रहा हूं वह सच नहीं हो सकता?! वे असल में भी बाजीराव-मस्तानी हैं।’
फैंस ने खूब लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर फैन पेज द्वारा शेयर की गई वीडियो में मेहंदी, हल्दी और शादी की हर रस्म की झलक देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं रिसेप्शन की भी झलक देखने को मिली है. जबकि रणवीर सिंह को डांस करते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है. इस खूबसूरत वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.Koffee With Karan 8 के सेट पर Deepika Padukone और Ranveer Singh की शादी का जो वीडियो दिखाया गया, उसमें उन दोनों के परिवारों से लेकर हर एक फंक्शन की झलकियां दिखाई गईं। दीपिका से शादी करने के दिन रणवीर चिल्लाकर कहते हैं कि ‘मैंने कहा था एक दिन दीपिका पादुकोण से शादी करूंगा, और देखो आज का दिन है।’ फिर शुरू होता है दोनों का खूबसूरत वेडिंग वीडियो।
रणवीर ने मांगा दीपिका का उम्रभर का साथ
वीडियो क्लिप में आगे दोनों की शादी की सेरेमनी दिखाई जाती है. दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आते हैं. क्लिप में शादी की सेरेमनी में दीपिका दुल्हन के अवतार में रणवीर के आगे पहुंचती हैं. इस दौरान रणवीर दीपिका से कहते हैं कि जो भी करना है मुझे जीवन भर के लिए आपका साथ चाहिए.
दिखी शादी की हर रस्म की झलक
इस वीडियो में मेहंदी, हल्दी और शादी की हर रस्म की झलक देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं रिसेप्शन की भी झलक देखने को मिली है. जबकि रणवीर सिंह को डांस करते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है. इस खूबसूरत वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक वीडियो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फेरे लेते हुए देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस अपने इस खास पल के बारे में बात करते हुए भी नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. शो में इस वीडियो को देखने के बाद करण जौहर भी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.
‘कॉफी विद करण 8’ कहां देखें?
इस बीच, करण जौहर के ‘कॉफी विद करण 8’ के पहले एपिसोड का प्रीमियर 26 अक्टूबर की आधी रात को डिज्नी+हॉटस्टार पर हुआ। यह एपिसोड अब प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है।