x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘Leo’ box office collection Day 6 : थलापति विजय की फिल्म ने दशहरे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (Leo) जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तब से हर जगह छाई हुई है. लियो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लियो कई भाषाओं में रिलीज हुई है. ये पैन इंडिया फिल्म वीकडे पर भी अच्छी कमाई कर रही है. छह दिन में ही फिल्म 250 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने जा रही है. दशहरे का भी लियो को बहुत फायदा हुआ है. छुट्टी पर फिल्म ने शानदार कमाई की है.विजय की लियो को मिक्स रिव्यू मिले हैं. क्रिटिक्स और लोगों को कुछ ज्यादा ये फिल्म रास नहीं आई है. फिर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.

‘लियो’ ने 64.8 करोड़ के साथ की बंपर ओपनिंग

लियो’, लोकेश कनगराज के सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) की तीसरी फिल्म है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई, और फिल्म में ‘विक्रम’ कमल हासन से लेकर ‘रोलेक्स’ सूर्या और ‘डिल्ली’ यानी ‘कैथी’ के कार्ति नजर आए, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। थिएटर्स के बाहर लोग जश्न मनाने रहे। ‘लियो’ ने 64.8 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी। 350 करोड़ के बजट में बनी ‘लियो’ वर्ल्डवाइड कमाई से अपना औसत निकाल चुकी है, और अब मुनाफे की रेस दौड़ रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लियो’ ने छठे दिन यानी बुधवार, 24 अक्टूबर को 31.50 करोड़ रुपये कमाए।

थलापति विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

लोकेश कनगराज के सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पांच दिनों में जहां यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं यह थलापति विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है। ‘लियो’ ने अपने पहले सोमवार यानी 23 अक्टूबर को 35.7 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो वर्किंग डे के हिसाब काफी अच्छा है। लेकिन मंगलवार को ‘लियो’ की कमाई थोड़ी सी गिर गई। यह हैरान करने वाला है, क्योंकि मंगलवार, 24 अक्टूबर को दशहरा था, जोकि हॉलिडे था, बावजूद इसके फिल्म पहले सोमवार जितना भी नहीं कमा पाई।

छठें दिन किया इतना कलेक्शन

थलापति विजय की फिल्म लियो ने छठे दिन हिंदी में भी अच्छा कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने छठे दिन 32.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसमें तमिल में 27 करोड़, तेलुगू में 2.9 करोड़ और हिंदी में 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 249.55 करोड़ हो गया है.लियो ने पहले दिन 64.8 करोड़, दूसरे दिन 35.25 करोड़, तीसरे दिन 39.8 करोड़, चौथे दिन 41.55 करोड़, पांचवें दिन 35.7 करोड़ का कलेक्शन किया था.

वर्ल्डवाइड किया 400 करोड़ का कलेक्शन

लियो का जलवा दुनियाभर में कायम है. जहां ये फिल्म इंडिया में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है तो फिल्म ने पांच दिन में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

‘लियो’ की देशभर में कमाई और 3 बड़े रिकॉर्ड

‘लियो’ ने अब छह दिनों में देशभर में 248.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘लियो’ अभी तक कई रिकॉर्ड बना चुकी है। यह 2023 की अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा ‘लियो’ 2023 की पांचवी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म और थलापति विजय के करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी है।

दशहरा के मौके बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

दशहरा के मौके पर थलापति विजय की ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। छुट्टी के इस दिन पर सिनेमाघरों में भारी संख्या में फैंस फिल्म ‘लियो’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। आलम ये है कि रिलीज के छठे दिन ‘लियो’ की कमाई में शानदार इजाफा देखने को मिला है।गौर करें ‘लियो’ के 6वें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक थलापति विजय की ‘लियो’ ने मगंलवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर करीब 28 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। हालांकि विजय की मूवी के कलेक्शन के ये आंकडे़ फिलहाल पूर्वानुमान हैं।

‘लियो’ ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

बीते गुरुवार 19 अक्टूबर को ‘लियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस दौरान लियो के सामने कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की ‘घोस्ट’, नंदमुरि बालाकृष्ण की ‘भगवंत केसरी (Bhagavanth Kesari)’, 20 अक्टूबर को रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत और यारियां’ जैसी फिल्मों की कड़ी चुनौती रही।लेकिन अपने कमाल के प्रदर्शन से थलापति विजय की लियो ने इन सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

‘लियो’ -स्टार कास्ट

लियो की बात करें तो इसमें थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. संजय दत्त ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है. इस फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है.

Back to top button