x
खेलभारत

भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकटों की हो रही कालाबाजारी, CID ने आरोपी किया गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत-न्यूजीलैंड मैच का क्रेज लोगों में इस कद्र देखने को मिल रहा है कि टिकटों की ब्लैक सेलिंग शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि टिकटें ब्लैक की जा रही हैं, जिस पर सीआईडी टीम ने नजर रखी हुई थी. शुक्रवार को सीआईडी टीम ने हैदराबाद के एक युवक को 8 टिकटों और 8 हजार रुपये के कैश सहित पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी धर्मशाला में खेले गए मुकाबलों के दौरान टिकट ब्लैक करने के कई मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को सीआईडी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक स्टेडियम के आसपास टिकट ब्लैक कर रहा है, जिस पर सीआईडी टीम ने स्टेडियम के बाहर से युवक को धर दबोचा.

शख्स को किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश सीआईडी ने आईसीसी वर्ल्ड कप के 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड बीच होने वाले मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया शख्स हैदराबाद का बताया जा रहा है। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद भी की गई है। सीआईडी ने आरोपी को आगामी जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला को सौंप दिया गया। एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि सीआईडी से सूचना मिलने के बाद हैदराबाद के शख्स तो टिकटों की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है । इसके पास से टिकट और नकदी बरामद हुई है।

मैच से दो दिन पहले टिकटों की कालाबाजारी का मामला

जाहिर है भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के टिकट ना मिलने से क्रिकेट प्रेमी नाराज हैं। बुधवार को एचपीसीए क्रिकेट ग्राउंड ( HPCA Cricket Ground) के बाहर भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी ऑफलाइन टिकट लेने काउंटर पर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने एचपीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एचपीसीए पर टिकट ना बेचने का आरोप भी लगाया। लेकिन आज मैच से दो दिन पहले टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है।

1500 से 2000 रुपये की बीच रहा था टिकट

सूत्रों की मानें तो हैदराबाद का ये युवक 4 से 5 गुणा अधिक दाम पर टिकटों को बेच रहा था. आरोपी युवक इन टिकट्स को 1500 से 2000 रुपये के दाम में बेच रहा था. पकाड़ा गया आरोपी आंध्रप्रदेश का रहने वाला है जिसकी पहचान श्रीकांत रेड्डी के रूप में हुई है। सीआईडी की टीम ने इस व्यक्ति को अपने जाल में उस समय फंसाया जब वह टिकटें ब्लैक करते हुए तीन से चार गुणा अधिक दामों पर बेच रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी अन्य मैचों के लिए अलग अलग स्थानों पर इस तरह का धंधा करता रहा है।अब सीआईडी टीम युवक के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. सीआईडी ने युवक को पकडकर धर्मशाला पुलिस के हवाले कर दिया है.

हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि

एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लोग इस तरह के झांसे में न आएं. उन्होंने आम जनता से टिकट ब्लैक करने वालों से सचेत रहने की अपील की है. एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से टिकट बेचने वालों पर विश्वास न करें और अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

सोशल मीडिया पर चल रहा टिकट फ्राड

22 अक्तूबर को होने वाले मैच के लिए हॉस्पिटैलिटी टिकट के लिए एक लाख चालीस हजार रुपए की टिकट ऑनलाइन बेचने का ऑफर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दिया जा रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि यह टिकटें टिकट विक्रेता के ऑफिशियल प्लेटफार्म से नहीं बेची जा रही हैं। इस डील में नोर्थ स्टैंड की टिकट 30 हजार रुपए में देने की ऑफर दी गई है। उधर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा का कहना है कि टिकट की इस तरह से बिक्री पूरी तरह से अवैध है तथा पुलिस को इस पर संज्ञान जरूर लेना चाहिए। हो सकता है कि यह फ्रॉड का एक हिस्सा हो लेकिन अधिकृत विक्रेताओं द्वार यह टिकट नहीं बेची जा रही। उन्होंने बताया सभी सुरक्षा एजेंसियों ऐसे लोगों पर नजर रख रही हैं

आज है बड़ा मुकाबला

गौरतलब है कि रविवार को इस बार के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेले जाने वाले महा मुकाबले के लिए टिकटों की मारामारी पड़ी हुई है। स्थानीय लोग ही नहीं दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर बैठे लोग भी लगातार टिकटों को लेकर एक दूसरे को फोन घुमा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ब्लैक में टिकट के आफर महंगे दामों में दिए जा रहे हैं।

Back to top button