x
खेलवर्ल्ड कप 2023

आतंकी संगठन हमास के सपोर्ट में उतरे Pakistani क्रिकेटर,शेयर किया Palestine का फ़्लैग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःफिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच इस समय जंग जारी है। इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी। हमला सुबह हमास के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी से इजराइल के खिलाफ लॉन्च किए गए कम से कम 3,000 रॉकेटों की बौछार के साथ शुरू हुआ। उसके क्षेत्र में घुसपैठ के साथ शुरू हुआ और इसी दौरान हमास लड़ाको ने हजारों इसराइलियों को बंदी बना लिया और अपने साथ गाजा ले गए। इस दौरान करीब 1300 लोगों की हत्या भी कर दी। इसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में हवाई हमलों का जवाब दिया। इसमें 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में फिलिस्तीन का समर्थन हो रहा है. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाई. पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान, उसामा मीर हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने फिलिस्तीन का झंडा ट्वीटर पर शेयर किया।

यूं कर रहे फिलिस्तीन का समर्थन

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने इजरायल के खिलाफ ट्वीट किए हैं। इन ट्वीटों में उन्होंने फिलिस्तीनियों के समर्थन में आवाज उठाई है। विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था। उन्होंने ट्वीट किया, “यह शतक गाजा के मेरे भाइयों और बहनों के लिए है।” इसके बाद अब पिछले कुछ घंटों में लगभग सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों (कुछ को छोड़कर) ने फिलिस्तीन के समर्थन में फिलिस्तीन झंडे के साथ पोस्ट किया है।

फ़िलस्तीन के सपोर्ट में Pakistani क्रिकेटर, X पर शेयर किया Palestine का फ़्लैगPalestine is being supported all over the world. Pakistani players showed solidarity towards Palestine. Pakistani cricketers Shadab Khan, Usama Mir Haris Rauf and Mohammad Nawaz shared the Palestine flag on Twitter.

हमास का सपोर्ट कर रहे पाक क्रिकेटर


इजरायल का विरोध करने और फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बुधवार (18 अक्टूबर, 2023) की रात का समय चुना, ताकि अधिक से अधिक लोगों में फिलिस्तीन को लेकर चल रहे ट्रेंड को आगे बढ़ाया जा सके।इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हमास के आतंकी को सपोर्ट कर रहे हैं। टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ समेत कई खिलाड़ियों ने बुधवार को फिलिस्तीन का झंटा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें कई खिलाड़ी अभी भारत में वर्ल्ड कप भी खेल रहे हैं। टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर इमाद वसीम ने फिलिस्तीन का झंडा शेयर करते हुए लिखा- अल्लाह इनकी मदद करें। एक दो नहीं, बल्कि कई खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट किए। कई ने फिलिस्तीन के फोटो का इस्तेमाल किया, तो फहीम अशरफ ने फिलिस्तीन के झंडे वाली इमोजी का। उन्होंने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया, जिसमें फिलिस्तीन के समर्थन की बात कही गई थी।

हमास के हमले में जा चुकी है करीब 1400 इजरायलियों की जान

गौरतलब है कि हमास के हमलों में इजरायल के करीब 1400 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3000 से ज्यादा घायल हैं। हमास ने इस हमले में करीब 250 इजरायली नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। इजरायली बंधकों को छुड़ाने और हमास को मिटाने के लिए गाजा की घेराबंदी कर दी गई है। इजरायल के जवाबी कार्रवाई में करीब तीन हजार आतंकी मारे गए हैं। इजरायल वार टीम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि इजरायल को टारगेट कर हमास के दागे रॉकेट में से 30 से 40% मिसफायर होकर गाजा पट्टी में ही गिरे हैं।

क्या कहा था मोहम्मद रिजवान ने ?

बता दें कि पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले भी श्रीलंका को रिकॉर्ड रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था। उस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान ने शतक लगाया था। उस शतक और जीत के बाद उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपने शतक को गाजा के आतंकियों को समर्पित किया था। उस मैच में रिजवान को एक और बात के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा, कि उन्होंने मैदान में खिंचाव होने और चोट लगने का कई बार झूठा नाटक किया। इसका खुलासा भी उन्होंने खुद ही बातचीत में किया था।श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद रिजवान ने एक्स अकाउंट से लिखा था, “हम इस जीत का क्रेडिट गाजा के अपने भाई बहनों के देना चाहते हैं. मुझे जीत में योगदान देकर काफी खुशी हो रही है. इसका क्रेडिट पूरी टीम को भी जाता है. खास कर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जिन्होंने जीत को काफी आसान बनाया. हैदराबाद के लोगों का इतना प्यार देखकर मैं काफी खुश हूं.”

रिजवान ने समर्पित की थी जीत


इससे पहले पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत को गाजा को समर्पित किया था। गाजा हमास के कंट्रोल में है और वहीं से उनकी आतंकी गतिविधियां चल रही हैं। गाजा में ही हमास ने इसराइलियों को बंदी बनाकर रखा है। रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उसके बाद उन्होंने हमास के सपोर्ट में ट्वीट किया था।

वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम- उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर

बांग्लादेश की फुटबॉल टीम ने भी फिलिस्तीन का समर्थन किया

इसके अलावा बांग्लादेश की फुटबॉल टीम ने भी फिलिस्तीन का समर्थन किया है। बांग्लादेश फुटबॉल खिलाड़ियों ने मंगलवार, 17 अक्टूबर को मालदीव के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच में जीत के बाद फिलिस्तीन का झंडा लेकर जश्न मनाया था। हमास (Hamas) ने इजरायल में जो आतंक मचाया था, उसके बाद से इजरायल (Israel) इंतकाम की आग में धधक रहा है। अमेरिका (America) के फुल सपोर्ट के बाद इजरायल ने हमास के खात्मे की ठान ली है। ऐसे में जल्द ही बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

Back to top button