Bigg Boss 17:कब बेबी प्लान कर करेंगे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन?
मुंबई – टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर दिन एक नई कहानी और नए खुलासे हो रहे हैं. इस शो में शामिल होने वाली सबसे चर्चित जोड़ी है अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन. पहले दिन से ये दोनों पति पत्नी बिग बॉस के घर में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में अंकिता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
अंकिता लोखंडे पड़ीं अकेली
मालूम हो कि अंकिता और विक्की की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शो में विक्की एंटरटेनर के तौर पर दिख रहे हैं. हालांकि, शो में एक वक्त समय ऐसा भी आया जब अंकिता लोखंडे खुद अकेला फील करने लगीं. हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि अंकिता अपनी नाराजगी विक्की के साथ शेयर करती हैं. वो विक्की से कहती हैं- तू इस रिश्ते को बहुत कैजुअल ले रहा है. हम साथ नहीं हैं यहां पर. मेरे पास तेरा सपोर्ट नहीं है. मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, बस मेरा इंसान कर सकता है और मैं हर्ट हो रही हूं. मैं अकेली हूं.
घर में दोनों हैं अलग-अलग
दरअसल अंकिता और विक्की दोनों बिग बॉस के घर में पूरी तरह से अलग खेल खेल रहे हैं. जो घरवाले अंकिता को पसंद हैं, वो विक्की को पसंद नहीं और जो घरवाले विक्की को पसंद हैं, उन्हें अंकिता बिल्कुल भी पसंद नहीं करती. यही वजह है कि कई बार अंकिता, पति के साथ होते हुए भी ‘अकेलापन’ महसूस करती हैं. इस बारे में विक्की से बातचीत करते हुए पत्नी अंकिता ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि तुम्हे मेरा साथ देना चाहिए. विक्की ने भी उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वो उनके साथ ही हैं, लेकिन उन्हें ये भी पता है कि इस खेल को वो किस तरह से खेलना चाहेंगे.
बेबी की प्लानिंग
अंकिता ने कहा कि वो अपने पति विक्की जैन की वजह से ही इस साल ‘बिग बॉस’ करने के लिए तैयार हुईं हैं. उन्होंने कहा कि विक्की ने हमेशा ‘बिग बॉस’ देखा है और वो इसका हिस्सा बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इस साल शो का हिस्सा बनने का फैसला किया क्योंकि वे अगले साल बेबी की प्लानिंग कर सकते हैं. एक तरफ जहां अंकिता ने अपने साथियों के साथ विक्की के बारे में बात करते हुए परिवार शुरू करने की योजना साझा की, वही दूसरी और बिग बॉस के घर में इस मशहूर जोड़ी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.