ICAI CA November 2023:CA परीक्षा अब 19 नवंबर को होगी आयोजित ,जारी हुए एडमिट कार्ड
नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इन दोनों राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के चलते तारीखों में बदलाव किया गया है. आईसीएआई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर की होने वाली सीए की परीक्षाएं अब 19 नवंबर को होंगी. हांलाकि 7 और 17 नवंबर के अलावा अन्य दिनों की परीक्षाएं तय तिथि में ही आयोजित की जाएंगी.
एडमिट कार्ड जारी
सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर सेशन में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से इंटरमीडिएट एग्जाम नवंबर 2023 और सीए फाइनल नवंबर एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में भाग लेने वाले हैं वे तुरंत ही ICMA की ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
परीक्षा का समय
इसके अलावा आईसीएसई ने कहा है कि 19 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए भी वही एडमिट कार्ड वैलिड रहेंगे, जो 7 और 17 नवंबर के लिए जारी किए गए थे. यानी उम्मीदवारों को नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. परीक्षा के समय की बात करें तो, 19 नवंबर को ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगा. जिसमें पेपर 3 और 4 2 से 4 बजे तक एवं इलेक्टिव पेपर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चले.इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org और icai.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते कुछ बदलाव किए गए हैं.
इस तरीके से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सीए फाइनल, इंटरमीडिएट एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले eservices.icai.org पर जाना है।
इसके बाद आपको सीए फाइनल या सीए इंटर जिस एग्जाम के लिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
अब आपको स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) भरकर डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
CA Final Inter Admit Card 2023: इन डेट्स में होगा एग्जाम
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल नवंबर 2023 सेशन का एग्जाम 10 से 17 दिसंबर 2023 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड और एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने सीए फाइनल परीक्षा की तारीखों को लेकर जानकारी दी
इस संबंध में जारी नोटिस में आईसीएआई ने कहा है कि, ‘मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीए की परीक्षा पोस्टपोन की गई हैं और अब सभी परीक्षाएं 19 नवंबर, रविवार के दिन तय जगहों पर आयोजित की जाएंगी’.
परीक्षा का शेड्यूल
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नवंबर महीने में चुनाव होने वाली है. इस चुनाव का असर सीए परीक्षा पर भी पड़ा है. विधानसभी चुनाव के चलते सीए फाइनल और इंटर परीक्षा की तारीखों में बदलाव किए गए हैं. आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने सीए फाइनल परीक्षा की तारीखों को लेकर जानकारी दी है.सीए इंटर और फाइनल नवंबर परीक्षा के लिए डेटशीट पहले ही जारी हो गई है. सीए फाइनल की परीक्षा दिसंबर महीने में 10 से 17 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.