x
खेलवर्ल्ड कप 2023

क्विंटन डि कॉक ने लखनऊ में जडा दूसरा शतक ,AB de Villiers की कर ली बराबरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः :वर्ल्ड कप के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ा। यह उनका इस साल वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक है। इस शतक की बदौलत क्विंटन (Quinton de Kock) ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। क्विंटन वर्ल्ड कप में लगातार शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

क्विंटन डि कॉक ने लखनऊ में जडा दूसरा शतक

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. वह ओपनिंग को उतरे और पहले विकेट के लिए तेंबा बावुमा के साथ 108 रन जोड़े. उन्होंने पारी के 30वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद को छक्के के लिए भेजा और निजी स्कोर 100 पहुंचाया.साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में शतक जड़ दिया. लखनऊ में इस मैच में डि कॉक ने 90 गेंदों में शतक जमाया. उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. डि कॉक 106 गेंदों पर 109 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसी के साथ उन्होंने कई कीर्तिमान हासिल किए. ये वर्ल्ड कप में उनका लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी पिछले मैच में सेंचुरी जमाई थी. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले हर्शल गिब्स और फाफ डुप्लेसी ने भी ये कमाल किया है.

क्विंटन डी कॉक ने एबी डी विलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम दर्ज है। संगकारा ने वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक जड़े हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा का नाम है। रोहित ने वर्ल्ड कप में लगातार तीन शतक जड़े हैं। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एबी डी विलियर्स मौजूद हैं। मिस्टर 360 डिग्री ने दो शतक जड़े हैं। क्विंटन ने डी विलियर्स के रिकॉर्ड्स की बराबरी कर ली है।इसके अलावा वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा के नाम है। उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक लगाए थे। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में लगातार 3 शतक ठोके थे।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

डि कॉक का ये वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है. इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए. लिस्ट में एबी डिविलियर्स (4 सेंचुरी) टॉप पर हैं. हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी और हर्शल गिब्स के नाम भी वर्ल्ड कप में 2-2 शतक हैं. इसी के साथ उन्होंने वनडे में सर्वाधिक शतक के मामले में हर्शल गिब्स (18 शतक) को पीछे छोड़ा. डि कॉक ने अपने करियर का 19वां वनडे शतक जमाया. हाशिम अमला 27 शतकों के साथ टॉप पर हैं.

लखनऊ में है मुकाबला

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले मेजबान भारत ने मात दी थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में 102 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

बड़े स्कोर की ओर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 428 रन बनाया था। वहीं अब इस मैच में भी टेम्बा बावुमा की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 34 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन है। वह इस मैच में भी 300 ऊपर का स्कोर बना सकते हैं।

क्विंटन डी कॉक के नाम दर्ज हुए अन्य रिकॉर्ड


विश्व कप में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक वनडे शतक

5- कुमार संगकारा
2- एबी डिविलियर्स
2 - ब्रेंडन टेलर
2 - क्विंटन डी कॉक*

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

101 - हर्शल गिब्स, लीड्स, 1999
100 - फाफ डु प्लेसिस, मैनचेस्टर, 2019
100* - क्विंटन डी कॉक, लखनऊ, 2023*

दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक वनडे शतक:

27- हाशिम अमला
19 - क्विंटन डी कॉक*
18 - हर्शल गिब्स
13 - गैरी कर्स्टन
10 - ग्रीम स्मिथ

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक शतक:

4- एबी डिविलियर्स
2- हाशिम अमला
2- फाफ डु प्लेसिस
2 - हर्शल गिब्स
2 - क्विंटन डी कॉक*

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक वनडे शतक

5 - फाफ डु प्लेसिस
3 - हर्शल गिब्स
3 - क्विंटन डी कॉक*

Back to top button