x
खेलवर्ल्ड कप 2023

Pakistan vs Sri Lanka : समरविक्रमा ने खेली वनडे की सबसे बड़ी पारी,82 गेंदों में ठोक दिया शतक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला हारने के बाद श्रीलंका की टीम ने जोरदार वापसी की है. पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सदीरा समरविक्रमा ने दमदार सेंचुरी ठोकी. पहली बार आीसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उतरे इस बैटर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकर इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

समरविक्रमा ने वनडे करियर की पहली सेंचुरी

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि अब तक काफी असरदार भी साबित हुआ। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का तेल निकाला और खूब धुनाई की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला गेंदबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा. हल्की मानी जा रही टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मुश्किल से जीत हासिल करने वाली पाक टीम को श्रीलंका के बल्लेबाजों ने जमकर धोया. पहला विकेट जल्दी हासिल करने के बाद भी पाकिस्तान की टीम के गेंदबाज पकड़ नहीं बना पाए. पहले कुसल मेंडिस ने सेंचुरी ठोकी और फिर सदीरा समरविक्रमा ने वनडे करियर की पहली सेंचुरी ठोक डाली.

वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी

सदीरा समरविक्रमा को श्रीलंका की टीम का दूसरा महेला जसवर्धने माना जा रहा है. उनके स्टाइल में खेलने वाले इस बैटर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए पहला शतक जमाया. इससे पहले वनडे में इसी साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 93 रन की पारी खेली थी. इस बैटर ने 43 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्का जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. धीरे धीरे अपनी पारी को तेज करते हुए उन्होंने गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. 82 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने अपनी वनडे करियर की पहली सेंचुरी पूरी की. 89 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए वह 102 रन की पारी खेलकर आउट हुए. हसन अली की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान ने उनका कैच पकड़ा.

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन का स्कोर खड़ा किया. कुसल मेंडिस ने 122 जबकि सदीरा समरविक्रमा ने 102 रन की शानदार पारी खेली. श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निशंका ने अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 रन का टारगेट

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ। कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) के शतक के चलते श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा कर दिया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए। ऐसे में पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 345 रन के विशाल लक्ष्य को चेज करना होगा। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट हसन अली ने लिए। हारिस रउफ को भी 2 सफला मिली। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और शदाब खान ने भी 1-1 विकेट झटका।

Back to top button