x
खेलवर्ल्ड कप 2023

ICC World Cup 2023 IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल की जगह खेलेगा ये धाकड़ बल्लेबाज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित की पलटन की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर होंगी। वहीं कंगारू टीम भी विश्व कप 2023 का आगाज धमाकेदार अंदाज में करना चाहेगी।जिसका इंतजार था वो घड़ी आ गई. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज तो 5 अक्टूबर को ही हो गया था. लेकिन, आज से इसमें भारतीय क्रिकेट का तड़का लगता दिखेगा. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज कर रही है. पहला मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से है. भारत की ही तरह इसी मैच से ऑस्ट्रेलिया के भी अभियान की शुरुआत हो रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस हाई वोल्टेज मुकाबले का टॉस हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI का भी ऐलान कर दिया है.

शुभमन गिल हुए डेंगू का शिकार

शुरू हो चुके World Cup 2023 में भारत का अभियान शुरू होने से पहले ही उसे जोर का झटका लगा है. पिछले कुछ समय से प्रचंड फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. और जो खबरें छन-छन कर आ रही हैं, उसके हिसाब से गिल दस से बारह दिन के लिए सक्रिय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. इसक मतलब एकदम साफ है कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो नहीं ही खेल पाएंगे, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मेगा मुकाबले में भी खेलना उनका बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में अब डिबेट और चर्चा शुरू हो गई है कि अब कौन इलेवन में उनकी जगह लेगा.

टॉस हारे रोहित शर्मा, शुभमन गिल बाहर

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी चाहते थे. बहरहाल, अब भारतीय टीम को लक्ष्य चेज करना होगा. टॉस के दौरान रोहित ने बताया कि गिल की तबीयत को लेकर हमने आज सुबह तक इंतजार किया. लेकिन वो ठीक नहीं हो सके और इसी के चलते उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा है.टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले डेंगू की चपेट में आ गए हैं जिसने भारत की परेशानी जरूर बढ़ा दी हैं. हालांकि, टॉस के समय ही इसका पता चलेगा कि गिल मैच में खेलेंगे या नहीं. लेकिन अगर वह नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा ये बड़ा सवाल है. इसको लेकर भी एक खिलाड़ी प्रबल दावेदारी पेश कर रहा है. इस खिलाड़ी के ओपन करते हुए आंकड़े भी जबरदस्त रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

शुभमन गिल की जगह कौन?

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना उतरेगी। गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं और इस वजह से वह पहला मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गिल की जगह पर रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज ईशान किशन करते हुए दिखाई देंगे। नंबर तीन की पोजीशन विराट कोहली संभालेंगे, तो मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी।

गिल नहीं खेले तो कौन करेगा ओपनिंग?

शुभमन गिल बीमार होने के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो ईशान किशन उन्हें रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं. बता दें कि किशन पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपन कर चुके हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक खेले 25 मुकाबलों में 44 की औसत के साथ 882 रन बनाए हैं. वहीं, अगर ओपन करते हुए उनके आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने 7 मैचों में 74.66 की घातक औसत के साथ 448 रन ठोके हैं. ओपन करते हुए ही किशन ने 1 शतक और 3 पचासे भी जमाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 210 रन रहा है. उनके इस धांसू रिकॉर्ड की देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें रोहित का ओपनिंग पार्टनर बना सकता है.

तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया

चेन्नई के एम चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच को देखते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। कुलदीप यादव अपनी घूमती गेंदों से कंगारू बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। वहीं, उनका साथ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा देते हुए नजर आएंगे। पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कहर बरपाते हुए दिखाई देंगे।

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

चार नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं. अय्यर ने 2023 एशिया कप से टीम में वापसी की है. वह अच्छी लय में दिख रहे हैं. इसके बाद पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का खेलना तय है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छह का भी छह नंबर पर खेलना तय है. ईशान किशन को ओपन और केएल राहुल को बल्लेबाजी का दारोमदार दिया जा सकता है. चोट के बाद मैदान पर वापसी करते हुए राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप में राहुल के बल्ले से जमकर रन निकले थे. चोट से वापसी करते हुए उन्होंने एक शतक भी जड़ा है. हालांकि, यह बल्लेबाजी के दौरान ही पता चलेगा कि राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड

Back to top button