Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Happy Birthday Rekha: बाल कलाकार के रूप में शुरू किया करियर ,एक्ट्रेस का बचपन काफी तकलीफ से गुजरा

मुंबई -बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा का जन्म आज ही के दिन 10 अक्टूबर 1954 को मद्रास में हुआ था. उनके पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्मों के जाने-माने अभिनता मां पुष्पावल्ली अभिनेत्री थीं। बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती, दिलकश अदाओं और अभिनय के लिए मशहूर रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. इस महान एक्ट्रेस का बचपन काफी तकलीफ से भरा था.उन्होंने अपने फिल्मी करियर कई उतार-चढ़ाव देखें. रेखा की फिल्मों से लेकर व्यक्तिगत जीवन तक कई बार ऐसे मोड़ आए, जब वह टूट सी गईं. . चलिए हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कई ऐसे तथ्य बताएंगे, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.

नाजायज बेटी का मिला टैग

रेखा के माता-पिता के रिश्ते की शुरुआत तब हुई थी, जब जेमिनी पहले से शादीशुदा थे. वहीं पुष्पावली ने अपने पति को तलाक नहीं दिया था. इस लिए दोनों का रिश्ता मान्य नहीं था. रेखा के पिता ने उनकी मां को सबकुछ प्यार…पैसा…शोहरत सब दी, लेकिन अपना नाम नहीं दिया. जब रेखा का जन्म हुआ तो उन्हें नाजायज बेटी का टैग मिल गया.

बाल कलाकार के रूप में शुरू किया करियर

10 अक्टूबर 1954 में साउथ इंडियन फैमिली में जन्मीं रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। जब बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, तब रेखा को स्क्रिप्ट पकड़ा दी गई थी। महज 4 साल की उम्र में रेखा ने तेलुगु फिल्म ‘इनती गुट्टू’ (1958) से एक्टिंग शुरू कर दी थी। पांच दशकों तक रेखा ने हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी दिखाई है।रेखा ने 1966 में दक्षिण भारतीय फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उस फिल्म में वह बाल कलाकार थीं. अपने करियर में रेखा ने करीब 175 हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘खूबसूरत’, ‘खून भरी मांग’, ‘खून और पसीना’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘उमराव जान’ उनकी बेहद कामयाब फिल्में हैं. वह तीन फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं. रेखा को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

मुकेश अग्रवाल से की थी शादी

साल 1990 में रेखा ने दिल्ली के उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, हालांकि यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया. बाद में मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी. लेकिन रेखा आज भी सिंदूर लगाती हैं. अपनी शादी से पहले ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में वह सिंदूर लगाकर पहुंची थीं. बाद में साल 2008 में एक अवॉर्ड समारोह में भी वह सिंदूर लगाकर पहुंची थीं. वह सिंदूर क्यों लगाती हैं इसका रहस्य आज तक किसी को नहीं पता चल पाया है.

अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता

रेखा की ज़िंदगी में नवीन निश्चल, जितेंद्र, विनोद मेहरा, विश्वजीत और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे अभिनेता आए जिनसे उनके अफेयर चर्चा में रहे. लेकिन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चित हुआ.अमिताभ बच्चन रेखा की लव स्टोरी हर किसी की जुबान पर चढ़ी हुई है. बहुत कम लोग जानते हैं कि रेखा और जया एक टाइम पर बहुत पक्की सहेलियां हुआ करती थीं. लेकिन दोनों के बीच दूरियां जया बच्चन की शादी से बढ़ी. जब जया ने अपनी शादी में रेखा को नहीं बुलाया. हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की. दोनों के बीच क्या था यह आज भी एक रहस्य है.आज भी जब किसी समारोह में रेखा और अमिताभ बच्चन होते हैं तो लोगों की नज़र उनपर ही होती है. दोनों ने आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में जया बच्चन भी हैं. कहा जाता है कि यह फिल्म रेखा की असल ज़िंदगी के काफी करीब है.

      एवरग्रीन ब्यूटी

      रेखा अपने जमाने की सभी हीरोइनों पर भारी पड़ गई थीं। लंबा कद, सांवला रंग और सुंदर नैन-नक्श, रेखा यूं हीं एवरग्रीन ब्यूटी नहीं कहलाती हैं। फिल्मों और खूबसूरती के अलावा सुर्खियां बटोरने वाली रेखा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। फिलहाल इस उम्र में भी रेखा की असल उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा. वह आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितना पहले की फिल्मों में देखा गया है. उनकी खूबसूरती आज भी दूसरी अभिनेत्रियों के चेहरे की चमक को फीका कर देती हैं.

      बनना चाहती थीं एयर होस्टेस

      रेखा का बचपन तकलीफ से भरा था. उनकी मां को जुए की ऐसी लत लगी कि परिवार बर्बादी के कगार पर आ गया और पेट पालने के लिए पढ़ाई छोड़ रेखा को बाहर निकलना पड़ा. इसलिए कम उम्र में रेखा ने एक्टिंग की ओर रुख किया. अभिनेत्री हमेशा से एयर होस्टेस बनना चाहती थीं ताकि वह दुनिया घूम सकें, लेकिन ऐसा हो न सका. पैसे कमाने के चलते वह अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाईं. रेखा को घर की तंगी दूर करने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा उन्हें मजबूरी में बी और सी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था.

        रेखा की बेहतरीन फिल्में

        उमराव जान
        मुकद्दर का सिकंदर
        सिलसिला
        मिस्टर नटवरलाल
        खून भरी मांग
        कलयुग
        गंगा की सौगंध
        लज्जा
        खिलाड़ियों का खिलाड़ी
        धर्मा

        रेखा को मिले ये अवॉर्ड्स

        एक नेशनल अवॉर्ड
        तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड 
        एक पद्म श्री
        दो आइफा अवॉर्ड्स

        Back to top button