x
खेलवर्ल्‍डकप 2023

World Cup 2023:पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड के खिलाड़ी बास डी लीडे ने रचा अनोखा इतिहास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः PAK vs NED,आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. नीदरलैंड ने शुक्रवार को यहां पाकिस्तान (PAK vs NED World Cup 2023) के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की XI में शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली की वापसी हुई है. बता दें कि नीदरलैंड्स की प्लेइंग XI में बास डी लीडे (Bas de Leede) भी खेल रहे हैं.नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. इस टीम में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी भी है जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करने के लिए माहिर है। उस खिलाड़ी ने इस मैच में उतरते ही वर्ल्ड कप के एक खास रिकॉर्ड की लिस्ट में एंट्री कर ली है।

विश्व कप बास डी लीडे ने रचाया यह अनोखा इतिहास

गौरतलब है कि नीदरलैंड ने 12 साल बाद पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. नीदरलैंड की टीम इससे पहले 1996, 2003, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप संस्करण में खेल चुकी हैं. नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और अपने पहले ही मैच के जरिए वह एलिट क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल, बास डी लीडे के पिता टिम डी लीडे भी नीदरलैंड के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. इस तरह नीदरलैंड के बास डी लीड और उनके पिता टिम डी लीड वर्ल्ड कप खेलने वाली पिता-पुत्र की सातवीं जोड़ी बन गई है. नीदरलैंड की इस जोड़ी से पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ियां यह कमाल कर चुकी हैं.

एक खास रिकॉर्ड की लिस्ट में ली एंट्री

पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। नीदरलैंड की टीम ने क्वालीफायर राउंड के बाद श्रीलंका के साथ मेन राउंड में एंट्री की थी। टीम कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच में डच कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।वहीं इस मैच के जरिए नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे (Bas de Leede) ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि बास डी लीडे के पिता भी नीदरलैंड के लिए विश्व कप खेल चुके हैं.दरअसल, बास डी लीड खेलने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी की खास क्लब में जगह बना ली है. बास डी लीडे और उनके पिता टिम डी लीडे वर्ल्ड खेलने वाली पिता पुत्र की सातवीं जोड़ी बन गई है. जिन्होंने वनडे विश्व कप खेला है. दरअसल, बास डी लीडे के पिता टिम डी लीडे नीदरलैंड के लिए पहले तीन विश्व कप (1996, 2003 और 2007) का हिस्सा रहे थे. अब टिम डी लीडे के बेटे बास डी लीडे भी विश्व कप खेल रहे हैं. यानी दोनों की जोड़ी विश्व कप में भाग लेने वाली सातवीं पिता-पुत्र जोड़ी बन गई है. उनसे पहले 6 ऐसे पिता-पुत्र की जोड़ी रहे हैं जिन्होंने विश्व कप खेला है.

वर्ल्ड कप 2003 में टिम डी लीडे ने किया था सचिन तेंदुलकर को आउट

टिम डी लीडे ने इससे पहले चारों वर्ल्ड कप में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने नीदरलैंड के लिए 1996 से 2007 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान टिम ने नीदरलैंड के लिए 29 वनडे मुकाबले खेले हैं. वर्ल्ड कप 2003 में उन्होंने भारत के खिलाफ खेलते हुए 35 रन देकर चार विकेट लिए थे. इस मैच में टिम ने राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और जहीर खान का विकेट लिया था.

बास डी लीडे 2018 में नीदरलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया

वहीं 23 वर्षीय बास डी लीडे जून, 2018 में नीदरलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 31 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. बास डी लीडे टीम में बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. इसके अलावा बास वनडे इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट के साथ शतक बनाने वाले गिने चुने खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी. साथ ही 52 रन देकर 5 विकेट भी चटकाए थे.

वर्ल्ड कप में खेलने वाले पिता-पुत्र की जोड़ियां

डॉन प्रिंगल (पूर्वी अफ्रीका), डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड)
लांस केर्न्स, क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड)
क्रिस ब्रॉड, स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
ज्योफ मार्श, मिशेल मार्श, शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
रॉड लैथम, टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)
केविन कुरेन (जिमबाब्वे), सैम कुरेन (इंग्लैंड)
बास डी लीड, टिम डी लीड (नीदरलैंड)

लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

दरअसल इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 6 खिलाड़ियों के पेयर ऐसे थे जो बेटे और पिता थे और दोनों ने वनडे वर्ल्ड कप खेला था। अब नीदरलैंड के बास डी लीड ने भी इस लिस्ट में एंट्री कर ली है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच में सैम करन ने इस लिस्ट में एंट्री की थी। अब दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के लीड ने इसमें अपना नाम जोड़ लिया है। इस लिस्ट में वहीं एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है।

पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे रही नीदरलैंड की टीम

वहीं, मैच की बात करें तो हैदराबाद में चल रहे पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच में नीदरलैंड की टीम अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. नीदरलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा रहा है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 33 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बास डी लीडे अब तक दो विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

PAK vs NED: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Back to top button