x
विश्व

इजरायल पर हमास आतंकियों ने दागे रॉकेट,22 की मौत और 500 से अधिक घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है। इस्राइल सिटी के मेयर समेत अब तक पांच लोगों की मौत होने की सूचना है। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भारत ने इस्राइल में रहने वाले नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। पढ़िए इस्राइल के हालात पर ताजा अपडेट-

हमास के हमलों में 22 लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल

इस्राइल में हमास के रॉकेट हमलों में 22 लोगों की मौत और 500 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि इस्राइल के अलग-अलग शहरों में हुए रॉकेट हमलों में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने की आशंका है। 2000 रॉकेट से हुए हमले के बाद मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

हमास के हमलों के बाद इस्राइल के आसमान का मंजर डरावना

इस्राइल में हमलों के डरावने मंजर सामने आ रहे हैं। गाजा शहर से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इस्लामिक संगठन हमास ने इस्राइल पर हमला शुरू किया तो तेल अवीव में रॉकेट हमलों की चेतावनी वाले सायरन काफी लंबे समय तक बजते रहे। रॉकेट हमलों के बीच सायरन की आवाज के अलावा गाजा के आसमान में धुएं का गुबार भी दिखाई दिया।

इस्राइल को भारत के लोगों का समर्थन, राजदूत ने की सराहना

इस्राइल पर हमास के दनादन रॉकेट हमलों और हमास आतंकवादियों को नेस्तनाबूंद करने का संकल्प जाहिर करते हुए राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, जमीनी घुसपैठ और रॉकेट हमले को इस्राइल की सेना विफल कर देगी। सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने संकट के समय में भारत की भूमिका पर भी टिप्पणी की। राजदूत के अनुसार, इस्राइल भारत के लोगों के समर्थन की सराहना करता है। आतंकवादी संगठन हमास और हिंसक कृत्यों के खिलाफ इस्राइल दृढ़ता से खड़ा है।

हमास के ठिकानों पर इजरायली वायुसेना का हमला

इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों का जवाबी हमला जारी है। वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है। बता दें कि इजरायल के तेल अवीव के पास आने वाले रॉकेटों की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाजें सुनाईं दे रही हैं।

भारत ने जारी की एडवाइजरी

भारत ने इस्राइल में रहने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की, कही ये बात
इस्राइल और हमास के टकराव के बीच नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बेवजह संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें और स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पर भी पूरा ध्यान दें।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इजयराल पर हुए हमले की निंदा की है। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा कि मैं हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल के खिलाफ किए गए हमले की निंदा करती हूं। यह आतंकवाद का सबसे घृणित रूप है। इजराइल को ऐसे हमलों से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

इमरजेंसी में हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल पर करें संपर्क


दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस्राइली होम फ्रंड कमांड की वेबसाइट पर जारी अहम सूचनाओं का भी ध्यान रखें। हेल्पलाइन के तौर पर विदेश मंत्रालय ने फोन नंबर- +97235226748 और कॉन्सुलेट की ई-मेल आईडी- [email protected] भी जारी की गई है।

हमास के हमले में कई लोग हताहत

हमास आतंकवादियों के हमले पर इजराइल रक्षा बलों के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आज का दिन इजरायल के लिए बहुत ही चिंता वाला है। हमास आतंकवादियों ने इजरायली नागरिकों पर हमला किया है। इस हमले में कई लोगों को हताहत होने की जानकारी सामने आई है। 1,000 से अधिक रॉकेट को इजरायल की 80 प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र में दागा गया है, जिनमें येरुशलम और तेल अवीव भी शामिल हैं।

इस्राइल पर हमास का आतंकी हमला, देश में युद्ध हो रहा है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू
शनिवार सुबह हमास की तरफ से दनादन रॉकेट हमलों के बाद इस्राइली प्रधानमंत्री ने देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि इस्राइल पर हमास का आतंकी हमला हुआ है। हमले कितने चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा प्रधानमंत्री के बयान से होता है। नेतन्याहू ने मध्य पूर्वी देश- इस्राइल में युद्ध होने की बात भी कही।

ब्रिटिश पीएम जताई चिंता

इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई जारी है। इस बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इजयराल पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हुए हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। हम इजरायल के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

पीएम नेतन्याहू ने दी हमास को चेतावनी

हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम युद्ध में हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे दुश्मनों को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।

Back to top button