x
खेलविश्व

Japan आपातकाल की कर सकता है घोषणा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

टोकियो – ओलिंपिक के दौरान कोरोना संक्रमण दर बढ़ने की आशंका से जापान खेलों के समापन तक कोरोना आपातकाल की घोषणा कर सकता है। विशेषज्ञों के साथ गुरुवार की सुबह हुई बैठक में सरकारी अधिकारियों ने अगले सोमवार से 22 अगस्त तक जापान में आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा।महामारी के कारण एक साल टल चुके ओलिंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने हैं।

खेलों के दौरान विदेशी दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा और छह सप्ताह के आपातकाल से स्थानीय दर्शकों को अनुमति देने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। दर्शकों के प्रवेश को लेकर फैसला शुक्रवार को होगा जब स्थानीय आयोजकों की अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात होनी है।टोकियो में इस समय बेहद कड़े प्रोटोकॉल लागू नहीं है और बार तथा रेस्त्रां के खुलने का समय घटाने से भी कोरोना संक्रमण रुका नहीं है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा गुरुवार की शाम आपात योजना का ऐलान कर सकते हैं।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को गुरुवार को ही तोक्यो पहुंचना है लेकिन वह तीन दिन यहां पांचसितारा होटल में क्वॉरनटीन में रहेंगे। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से जापान में यह चौथा आपातकाल होगा। तोक्यो में बुधवार को 920 नए मामले आए हैं जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 714 थी।

Back to top button