x
खेल

अंपायर ने ठुकराई अपील तो भड़क उठे राहुल चाहर, जमीन पर फेंका चश्मा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत के इस दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले इंडिया A की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है. इसी इंडिया A टीम से कुछ खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में चुने जा सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ जारी चार दिवसीय मैच के दौरान इंडिया A की ओर से खेल रहे लेग स्पिनर राहुल चाहर विवादों में आ गए हैं.

राहुल चाहर मैच के दौरान अंपायर के एक फैसले से भड़क गए और उन्होंने अपना चश्मा जमीन पर फेंक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ब्लॉमफोन्टेन में दक्षिण अफ्रीका A और इंडिया A के बीच जारी चार दिवसीय मैच के दौरान राहुल चाहर की अंपायर के साथ बहस देखने को मिली. दक्षिण अफ्रीका A की पारी के 128वें ओवर में जब राहुल अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज सिनेथेम्बा केशिल को गेंदबाजी कर रहे थे, तो उस समय केशिल 56 रन बनाकर खेल रहे थे.

राहुल ने केशिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन जब अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया, तो उन्होंने दोबारा अपील की. अंपायर ने फिर अपील खारिज की, जिसके बाद वह अंपायर से बहस करते देखे गए. इस दौरान राहुल चाहर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना चश्मा जमीन पर फेंक दिया. राहुल चाहर की ये हरकत उनको काफी महंगी भी पड़ सकती है. अंपायर के साथ खराब बर्ताव करने पर राहुल चाहर पर आचार संहिता के तहत भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

बता दें कि भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां 17 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत के इस दक्षिण अफ्रीका दौरे में 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच भी शामिल हैं.

Back to top button