x
मनोरंजन

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को लेकर किया बड़ा खुलासा?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सुशांत सिंह राजपूत केस में जेल जा चुकीं रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. साल 2020 उनके लिए काफी बुरा साबित हुआ था। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन 3 सालों का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने सुशांत के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी मौत के बाद किस तरह से उन्हें लोगों की नफरत झेलनी पड़ी. वहीं रिया ने जेल के अंदर की दुनिया के बारे में भी बताया.

रिया चक्रवर्ती से बताया जेल जाने का अनुभव

रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद जेल जाने के अनुभव के बारे में भी सवाल किया गया। इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि जेल दिलचस्प होती है. रिया ने कहा कि जेल जाकर आप सोसायटी से पूरी तरह अलग हो जाते हैं। अभिनेत्री के मुताबिक उन्होंने जेल से काफी कुछ सीखा है. इतना ही नहीं रिया ने यह भी साफ किया कि वह अंडर ट्रायल थीं, गिल्टी नहीं थीं. उन्होंने कहा कि कैसे हम फिल्मों के लिए भागते रहते हैं, लेकिन जेल में रह रहीं महिलाओं को एक समोसा मिल जाए, तो वह उसी में बेहद खुश हो उठती हैं.

जेल में किया नागिन डांस

रिया ने आगे बताया कि ‘लेकिन उस गंदी दुनिया में भी लोग खुश हैं. मुझे जेल में रहने वाली महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली. जब जेल में एक समोसा भी बांटा जाता है, तो वह उसे देखकर भी खुश हो जाती हैं. एक समोसे को देखकर उनकी आंखों में अलग ही चमक आ जाती है. हमें उनसे सीखना चाहिए. हम बाहर दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं और वे सब इतने में ही खुश रहती हैं.’रिया ने बताया कि उन्होंने उन महीलाओं के लिए नागिन डांस भी किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने उन सबसे वादा किया था जब मेरी बेल हो जाएगी, तो मैं नागिन डांस करूंगी. लेकिन जब वह समय आया तो सिर्फ मुझे बेल मिली. मेरा भाई तब भी अंदर ही था. ऐसे में जेलर ने भी कहा कि रहने दो. लेकिन मुझे लगा आज मैं ऐसे चली गई तो मैं उनका दिल तोड़ दूंगी. फिर मैंने उन सब के साथ नागिन डांस किया. मैं वह पल नहीं भूल सकती. सभी महीलाएं मेरे साथ नीचे लेट कर नागिन डांस कर रही थीं.

सुशांत सिंह राजपूत कब कहा दुनिया को अलविदा

34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। राजपूत के माता-पिता की ओर से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कथित आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किए जाने के बाद, उनके द्वारा कथित दवा खरीद की समानांतर जांच भी शुरू हुई। केस में एनसीबी ने भी पड़ताल की और रिया चक्रवर्ती जेल भी गईं। हालांकि, तमाम जांच के बाद भी अब तक सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का असली कारण सामने नहीं आ पाया है.

Back to top button