x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

दिल्ली की बाढ़ में ‘उलझ’ गई Janhvi Kapoor की ये फिल्म,मेकर्स ने बनाया नया प्लान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब उनकी अगली फिल्म उलझ भी सुर्खियों में आ गई है. खबरों की मानें को इस फिल्म की पूरी शूटिंग दिल्ली में होने वाली थी पर बाढ़ के कारण ये रोक दी गई है. दिल्ली की बाढ़ ने Janhvi Kapoor की भी चिंता बढ़ा दी है. इसकी वजह से उनकी फिल्म की शूटिंग अटक गई है. ऐसे में मेकर्न ने नया प्लान बनाया है.दिल्ली की बाढ़ ने आम नागरिकों से लेकर नेताओं तक सबकों चिंतित कर दिया है. बाढ़ का पानी सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में भी घुस गया है. दिल्ली की बाढ़ (Delhi Flood) ने जाह्नवी कपूर की चिंता भी बड़ा दी है. बढ़ा के चलते उनकी एक फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया. उन्हें एक लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए दिल्ली आना था.

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से उनकी फिल्म अधर में लटक गई. जाह्नवी की यह फिल्म देशभक्ति थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म को जुलाई महीने के बीच में शेड्यूल किया गया था.ऐसे में अब बारिश और बाढ़ के पानी का असर फिल्मों की शूटिंग पर भी पड़ने लगा है. जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म उलझ (Ulajh) की दिल्ली में शूटिंग होनी थी जो बाढ़ के कारण बाधित हो गई है. टीम दिल्ली के कई ऐसे इलाकों में शूटिंग करने वाली थी जिसमें आज कल बाढ़ का पानी भरा हुआ है. अब मेकर्स ने इसके लिए नया प्लान बनाया है.मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शूटिंग 10 जुलाई को शुरू होनी थी जो कि लगभग 15 दिनों तक चलने वाली थी. हालांकि, बढ़ते जल स्तर और बाढ़ के कारण अब प्लान में बदलाव आया है.

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

मेकर्स ने फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को आगे बढ़ाने का फैसला किया. हालांकि मेकर्स ने लोकेशन नहीं बदलने का भी फैसला किया. अब फिल्म की शूटिंग अगस्त के महीने में होगी और पूरी दिल्ली में शूटिंग करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में करण वाह और मानवी गगरू भी होंगे.कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम दिल्ली की कई नामी जगहों पर इसकी शूटिंग करने वाली थी. इसमें पुरानी दिल्ली, लाल किला, कुतुब मीनार और लाजपत नगर बाजार शामिल थे. टीम साउथ दिल्ली की जगहों पर भी शूट होने वाली थी पर अब इसकी शूटिंग को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. फिल्म की कहानी ऐसी है कि इसका दिल्ली में शूट होना ही जरूरी है. इस फिल्म की कहानी निजी साजिश में फंसे एक युवा भारतीय विदेश सेवा आईएफएस (IFS) अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस अधिकारी का रोल जाह्नवी कपूर निभा रही हैं.

Back to top button